नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में कस्तूरबा नगर यौन शोषण मामले में चार्जशीट दाखिल किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इस गैंगरेप को काफी सोच-समझकर अंजाम दिया. आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के लिए करीब ढाई महीने से घूम रहे थे.
26 जनवरी को घटी इस घटना की एफआईआर विवेक विहार थाने में दर्ज कराई गई थी. एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 395, 365, 367, 364, 376डी, 354, 109, 323, 342, 354बी, 355, 506, 509, 353, 325, 147, 148, 149, 186, 120बी, 201 और 34 के तहत आरोप लगाए गए हैं. चार्जशीट कुल 762 पेज की है. चार्जशीट में कुल 21 आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें 16 आरोपी बालिग थे. इनमें से 12 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. इस मामले में 5 नाबालिग आरोपी हैं. नाबालिगों में 2 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. इस मामले में ऑटो मालिक दर्शन सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 201 के तहत सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है. दर्शन सिंह के ऑटो का इस्तेमाल किडनैप करने में किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर है. इस मामले में कुल 48 गवाह हैं. पुलिस को इस घटना के 26 वीडियो मिले थे, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इन 26 वीडियो में से सोशल मीडिया से 12 और आरोपी के मोबाइल से 14 वीडियो बरामद किए गए थे. इस जांच में एसआईटी के अलावा करीब 50 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं.
चार्जशीट के मुताबिक मुख्य आरोपी वर्षा के 16 साल के लड़के के साथ 20 साल की पीड़ित महिला की दोस्ती थी. नाबालिग लड़के ने दोस्ती तोड़ने के अपने घरवालों के दबाव से परेशान होकर 20 नवंबर 2021 को खुदकुशी कर ली थी. वर्षा और उसका परिवार लड़के की खुदकुशी के लिए लड़की को जिम्मेदार ठहरा रहा था. वर्षा और उसके परिवार वालों ने लड़की के मायके और सीमापुरी स्थित ससुराल में तलवार और लाठी-डंडों के साथ धावा बोला था. पीड़िता कड़कड़डूमा गांव में अपने पति और बच्चों के साथ छिपकर रह रही थी. कस्तूरबा नगर में रहने वाली पीड़िता की बहन 26 जनवरी की सुबह जब घर से निकली तो आरोपियों ने उसका पीछा करते हुए पीड़िता के घर पहुंच गए. आरोपी जबरन पीड़िता को वहां से उठाकर ले गए और कस्तूरबा नगर में अपने घर पर उसे बेल्ट और डंडों से मारपीट की. आरोपी महिलाओं ने नाबालिग बच्चों को पीड़िता के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने के लिए भी उकसाया. घर के आरोपी घर के बाहर पहरा दे रहे थे और महिलाओं ने घर के अंदर कैंची और उस्तरे से पीड़िता के बाद काट दिए. इस घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनाए. पीड़िता के मुख पर कालिख पोत दी गई. पुलिस छोटी बहन और उसके पति की ओर से किए गए कॉल पर घटनास्थल पहुंची और पीड़िता को छुड़ाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप