नई दिल्ली: राजधानी के वसंत कुंज इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों के लिए ट्रैप लगाकर बैठी थी.
बदमाशों का इंतजार कर रही पुलिस ने जब संदिग्धों को देखा तो उन्हें सरेंडर करने के लिए बोला, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. जिसके बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाश
मामला बुधवार की रात का है. पकड़े गए अपराधियों का मास्टरमाइंड सुनील कुमार मीणा है. पुलिस के चंद घंटे के इंटेरोगेशन में ही सुनील कुमार मीणा के खिलाफ 40 से 50 मुकदमें सामने आए हैं. जिनमें बंदूक की नोक पर रॉबरी भी शामिल है. इन्होंने दिल्ली के लगभग हर इलाके में वारदातें की है.
अपराधियों के अभी और राज बाकी
पकड़े गए बाकी दो अपराधियों का नाम सतीश कुमार और सत्येंद्र है. ये दोनों भी पेशेवर क्रिमिनल है. पुलिस इनको पकड़ने के बाद बड़ी कामयाबी मान रही है. क्योंकि कुछ घंटे के पूछताछ में ही इन बदमाशों की जितनी बड़ी वारदातों का खुलासा है. उससे ऐसा लगता है कि इन अपराधियों के राज अभी और भी बाकी है. जिसके लिए पुलिस इनके साथ पूछताछ कर रही है.
वारदात के लिए रखी थी पिस्टल
फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई कार को जब्त कर लिया है और इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.