नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस अभी भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइन्स उल्लंघन (DDMA guidelines violation) मामले में कल देर शाम तक 3058 चालान किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- 500 से नीचे आए दिल्ली में कोरोना के मामले, 10 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत
अब तक बिना मास्क के 96686 चालान
पुलिस की टीम गाड़ियों को रोककर उनका चालान कर रही है क्योंकि जिसको छूट दी गई है, उनमे सिर्फ कंस्ट्रक्शन साइट, फैक्ट्रियां शामिल हैं, लेकिन लोग इस बीच गाड़ी लेकर निकलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- वैक्सीन को लेकर संबित पात्रा और मनीष सिसोदिया में वार-पलटवार
बुधवार तक एक लाख 14 हजार लोगों का चालान
सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन (Social Distancing Violation) मामले में बुधवार को देर शाम तक 482 लोगों को चालान किए गए. इस मामले में बुधवार तक काटे गए चालान की संख्या 16 हजार 588 तक पहुंच गई है. वहीं लार्ज पब्लिक गैदरिंग मामले में 79 जबकि टोटल 1 हजार 398 और पान- गुटखा, शराब- सिगरेट मामले में अब तक 119 चालान किये जा चुके हैं. बुधवार देर शाम तक पुलिस द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 1 लाख 14 हजार 860 लोगों का चालान काटा जा चुका है.