नई दिल्ली: दिल्ली के सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. अधिकतर लोग मास्क पहनकर ही सड़कों पर निकल रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क पहने ही सड़कों पर निकल रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का उल्लंघन कर रहे है.
ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है और पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा 1596 चालान काटे गए हैं.अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 4 लाख 48 हजार 379 लोगों का मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिनग का पालन ना करने के कारण चालान किया जा चुका है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा जरूरतमंदों के बीच लगभग 3 लाख 83 हजार मास्क का वितरण भी किया जा चुका है.
1 दिन में कटे 1569 चालान
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनलॉक में मिली छूट के बाद पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों का चालान काट रही है. जिन्होंने मास्क नहीं पहना है या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे 1569 लोगों का चालान किया गया, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था या फिर उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नही किया जा रहा था.
जरूरतमंदों के बीच बांटे जा रहे मास्क
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक तरफ दिल्ली पुलिस मास्क नहीं पहनने के कारण लोगों के चालान काट रही है. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंदों के बीच लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 865 जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि अगर बात पिछले 5 महीनों की करे तो इन 5 महीनों में दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 3 लाख 83 हजार लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया है.