नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा (Wrestler Sagar Rana) की हत्या मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने इसे लेकर जानकारी दी है. आरोपी की पहचान अनिरुद्ध के रूप में की गई है. वह भी एक पहलवान है और सुशील का बेहद ही खास बताया गया है. पुलिस टीम उससे सागर हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या के मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है.
जानकारी के अनुसार बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं उसके दो साथी सोनू महाल और अमित इस पिटाई से घायल हो गए थे. हत्या के इस मामले में सुशील पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमों ने इस मामले में अभी तक सुशील पहलवान सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 10 से ज्यादा आरोपी अभी भी फरार चल रहे थे. हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इस हत्या में शामिल अनिरुद्ध दिल्ली एनसीआर में छिप रहा है. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के इस मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है.
सुशील का करीबी है अनिरुद्ध
गिरफ्तार किया गया अनिरुद्ध पेशेवर पहलवान है और वह भी सुशील के साथ छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी करता था. उसका पिता भी पहलवान है. अनिरुद्ध सुशील का बेहद ही खास बताया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे हत्याकांड को लेकर उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड में उसकी किस तरीके से भूमिका थी.
विवादों पर एक नजर-
वारदात से कुछ दिन पहले सागर से सुशील पहलवान (Sushil Pehelwan) का विवाद हो गया. इस पर सुशील ने सागर को तुरंत अपना फ्लैट खाली करने के लिए कहा था. सागर ने तुरंत फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. बीते 4 मई को इस मामले को सुलझाने के लिए सागर एवं उसके दो साथियों को छत्रसाल स्टेडियम पर जबरन लाया गया, जहां सुशील कुछ अन्य पहलवानों के साथ मौजूद था. उनके पास दोनाली बंदूक भी थी.
ये भी पढ़ेंः-सागर धनखड़ हत्या मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
ये हैं आरोप...
आरोप है कि यहां पर सुशील एवं उसके साथियों ने सागर, अमित और सोनू को जमकर पीटा. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां से घायलों को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद सागर ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः-सुशील का दोस्त ही अब बन सकता है 'दुश्मन', खोलेगा कई राज !