नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर राजौरी गार्डन में फायरिंग करने और कारोबारी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. यह बदमाश सलमान त्यागी, नरेश सेठी और लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के लिए काम करता है. पुलिस टीम ने इसके पास से दो पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों राजौरी गार्डन इलाके में एक कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी का सुराग लगाया तो पता चला कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से ताल्लुक रखता है. रंगदारी मांगने के लिए उसने कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी. पुछताछ ने उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई इशारे पर फायरिंग की थी.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आजकल गैंगस्टर और बड़े अपराधियों के सिंडिकेट को तोड़ने के लिए कम कर रही है. इसके तहत पुलिस ने पिछले कुछ माह में ऐसे दर्जनों गैंगस्टर अपराधियों और गैंगस्टर के लिए काम करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो हत्या, अपहरण और फिरौती के साथ ही रंगदारी वसूलने के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर के लिए काम करता है. इस गिरफ्तारी से पुलिस का दावा है कि कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है.
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर है. मौजूदा वक्त में वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वह जेल से ही अपने आपराधिक कारगुजारियों को अंजाम दे रहा है. 2018 में उस पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा. 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने में उसके गैंग का नाम सामने आया.
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार, बिजनेसमैन से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी