ETV Bharat / state

Snatching Case in Delhi : पुलिस ने गोल्ड चेन के साथ तीन बदमाशों को दबोचा

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:12 AM IST

दिल्ली पुलिस ने ऐसे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो धार्मिक स्थलों और सड़क से अकेले जा रहे लोगों को निशाना बनाते थे. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने छह मामलों का सुलझाने का दावा किया है. वहीं, स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक शातिर बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी थाना पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्नैचिंग मामले में कार्रवाई करते हुए तीन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 गोल्ड चेन बरामद की है. तीनों आरोपी नरेला के बाकनेर इलाके के रहने वाले हैं. जिनके नाम सुनील खत्री, सोनू उर्फ अमित उर्फ वीरू व प्रदीप उर्फ डोंटी है. तीनों पिछले छह सालों से साथ मिलकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक को भी जब्त किया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में फरवरी और मार्च माह में लगातार चैन स्नैचिंग की वारदात की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसी को लेकर पुलिस ने इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात को रोकने के प्रयास में काम करना शुरू किया. इलाके में संदिग्ध बाइक सवारों की पहचान के लिए एसीपी तिमारपुर अलका आजाद के नेतृत्व में एसएचओ बुराड़ी, एसआई पदम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण, प्रदीप, रईस पुनिया, गोपाल और कांस्टेबल कुलदीप की टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने बुराड़ी इलाके के कई संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर वहां लगे सीसीटीवी भी खंगाले. इसी बीच पुलिस ने बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले संदिग्ध बाइक सवारों की पहचान की, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी धार्मिक स्थलों और सड़क से अकेले जा रहे लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने स्नैचिंग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्नेचिंग के छह मामले सुलझाने का भी दावा किया है.

ये भी पढ़ें : 5 Lakh Rupees Cyber Fraud: नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी से 5 लाख रुपये की साइबर ठगी, जांच शुरू

बैग से पैसाल निकालने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने चांदनी चौक इलाके में लालकिले के सामने बाइक सवार के बैग से रुपए निकालने के मामले में गिरोह के सरगना को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के रुपयों से खरीदी गई कार व अन्य सामान से साथ गिरफ्तार किया है. यह गैंग पुरानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में पिछले कई महीनों से सक्रिय थी. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तरी जिला पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जो बैग से पैसा निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे थे. अब पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी थाना पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्नैचिंग मामले में कार्रवाई करते हुए तीन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 गोल्ड चेन बरामद की है. तीनों आरोपी नरेला के बाकनेर इलाके के रहने वाले हैं. जिनके नाम सुनील खत्री, सोनू उर्फ अमित उर्फ वीरू व प्रदीप उर्फ डोंटी है. तीनों पिछले छह सालों से साथ मिलकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक को भी जब्त किया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में फरवरी और मार्च माह में लगातार चैन स्नैचिंग की वारदात की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसी को लेकर पुलिस ने इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात को रोकने के प्रयास में काम करना शुरू किया. इलाके में संदिग्ध बाइक सवारों की पहचान के लिए एसीपी तिमारपुर अलका आजाद के नेतृत्व में एसएचओ बुराड़ी, एसआई पदम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण, प्रदीप, रईस पुनिया, गोपाल और कांस्टेबल कुलदीप की टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने बुराड़ी इलाके के कई संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर वहां लगे सीसीटीवी भी खंगाले. इसी बीच पुलिस ने बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले संदिग्ध बाइक सवारों की पहचान की, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी धार्मिक स्थलों और सड़क से अकेले जा रहे लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने स्नैचिंग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्नेचिंग के छह मामले सुलझाने का भी दावा किया है.

ये भी पढ़ें : 5 Lakh Rupees Cyber Fraud: नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी से 5 लाख रुपये की साइबर ठगी, जांच शुरू

बैग से पैसाल निकालने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने चांदनी चौक इलाके में लालकिले के सामने बाइक सवार के बैग से रुपए निकालने के मामले में गिरोह के सरगना को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के रुपयों से खरीदी गई कार व अन्य सामान से साथ गिरफ्तार किया है. यह गैंग पुरानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में पिछले कई महीनों से सक्रिय थी. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तरी जिला पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जो बैग से पैसा निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे थे. अब पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.