ETV Bharat / state

Crime In Delhi: पुलिस ने गिरफ्तार किया टैब चोर, 2 साथियों से रिकवर हुए 15 गैजेट्स - delhi police arrested tab thief

दिल्ली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसके साथी को भी पकड़ा. इन दोनों से करीब 15 चोरी का टैब भी पुलिस ने बरामद किया है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चोर को गिरफ्तार किया गया है.

tab thief arrested
टैब चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने टैब चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का फोकस मंहगे गेजेट्स खासकर टैब चोरी करने का रहता है. इसके अलावा चोरी का टैब खरीदने वाले रिसीवर को भी पुलिस ने पकड़ा है. इन दोनों के पास से 15 चोरी के टैब्स बरामद किए गए है. आरोपी मटियाला इलाके का रहने वाला है. इसके साथी आसू उर्फ चीकू को पुलिस ने द्वारका सेक्टर 2 से गिरफ्तार किया है.

कई मामले का आरोपी है टैब चोर

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार पहले से आधा दर्जन मामलों का आरोपी है. इसके ऊपर सेंधमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले चल रहे हैं. काफी समय से सीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम इसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी. एसीपी रामअवतार के नेतृत्व में 6 लोगों की टीम द्वारा इसे ट्रैप किया गया. टीम में इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, कृष्ण, हेड कांस्टेबल अनिल, नरेश, कृष्ण, आजाद, कॉन्स्टेबल परवीन और राहुल शामिल है.

कुल 15 टैब हुए बरामद

गिरफ्तारी के वक्त राजकुमार के पास से पुलिस ने चार टैब बरामद किया. पूछताछ के बाद आसू के गिरफ्तारी के वक्त चार और चोरी के टैब बरामद किए गए. इन दोनों से जब पूछताछ हुई तो 7 और चोरी के टैब पुलिस ने बरामद किए. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वो लोग स्मैक के आदी हो गए थे और शॉर्टकट से पैसा कमाने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. इससे पहले अप्रैल महीने में इन्होंने मटियाला के एमसीडी स्कूल में सेंधमारी की वारदात को भी अंजाम दिया था.

ये भी पढ़े: Crime In Delhi: शाहदरा पुलिस ने यूपी के संभल गैंग में शामिल एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को दबोचा

ये भी पढ़े: Delhi Crime: दयालपुर थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने टैब चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का फोकस मंहगे गेजेट्स खासकर टैब चोरी करने का रहता है. इसके अलावा चोरी का टैब खरीदने वाले रिसीवर को भी पुलिस ने पकड़ा है. इन दोनों के पास से 15 चोरी के टैब्स बरामद किए गए है. आरोपी मटियाला इलाके का रहने वाला है. इसके साथी आसू उर्फ चीकू को पुलिस ने द्वारका सेक्टर 2 से गिरफ्तार किया है.

कई मामले का आरोपी है टैब चोर

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार पहले से आधा दर्जन मामलों का आरोपी है. इसके ऊपर सेंधमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले चल रहे हैं. काफी समय से सीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम इसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी. एसीपी रामअवतार के नेतृत्व में 6 लोगों की टीम द्वारा इसे ट्रैप किया गया. टीम में इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, कृष्ण, हेड कांस्टेबल अनिल, नरेश, कृष्ण, आजाद, कॉन्स्टेबल परवीन और राहुल शामिल है.

कुल 15 टैब हुए बरामद

गिरफ्तारी के वक्त राजकुमार के पास से पुलिस ने चार टैब बरामद किया. पूछताछ के बाद आसू के गिरफ्तारी के वक्त चार और चोरी के टैब बरामद किए गए. इन दोनों से जब पूछताछ हुई तो 7 और चोरी के टैब पुलिस ने बरामद किए. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वो लोग स्मैक के आदी हो गए थे और शॉर्टकट से पैसा कमाने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. इससे पहले अप्रैल महीने में इन्होंने मटियाला के एमसीडी स्कूल में सेंधमारी की वारदात को भी अंजाम दिया था.

ये भी पढ़े: Crime In Delhi: शाहदरा पुलिस ने यूपी के संभल गैंग में शामिल एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को दबोचा

ये भी पढ़े: Delhi Crime: दयालपुर थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.