नई दिल्ली: नंदू गैंग के शार्प शूटर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनोज के रूप में की गई है. जेल से अंतरिम जमानत पर आकर वह जबरन रंगदारी के लिए कारोबारियों के घर पर गोलियां चला रहा था. उसके पास से तीन पिस्तौल बरामद हुई हैं. उसकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच कोरोना के चलते जेल से छोड़े गए बदमाशों के ऊपर कड़ी नजर रख रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का साथी मनोज अंतरिम जमानत पर बाहर आया है और कारोबारी, बिल्डर एवं ज्वैलर से जबरन उगाही कर रहा है. हाल ही में हवलदार अमित तोमर को पता चला कि कपिल सांगवान का शूटर मनोज द्वारका सेक्टर-18 के पास आएगा. इस जानकारी पर एसीपी गिरीश कौशिक की देखरेख में एसआई आशीष कुमार की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
2018 से आपराधिक वारदातों में शामिल
उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. उसकी निशानदेही पर दो पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. मनोज ने पुलिस को बताया कि वह 2018 से आपराधिक वारदातों में लिप्त हैं. 20 जुलाई 2018 को उसने अपने साथी योगेश, देवेंद्र, गिरिराज और अन्य के साथ मिलकर वसंत विहार में गाड़ी लूटी थी. चालक को उन्होंने गाड़ी सहित अगवा किया था और उसे आगे जाकर फेंक दिया था. इसे लेकर वसंत कुंज थाने में मामला दर्ज किया गया था.
उगाही के लिए चलाई गईं गोलियां
उसने हाल के दिनों में तीन जगह पर गोली चलाने की वारदातों को अंजाम दिया था. वह 2 अप्रैल 2020 को अंतरिम जमानत पर बाहर आया था. उसे अमित गुलिया ने दो पिस्तौल और गोलियां दी थी. कपिल सांगवान और अमित गुलिया ने उसे एक बिजनेसमैन पर गोली चलाने के लिए कहा था. 3 जून को उसने अपने साथी दीपू के साथ मिलकर छावला इलाके में कारोबारी के घर पर गोली चलाई. उसे इस बात की जानकारी थी कि यहां सीसीटीवी लगे हुए हैं लेकिन उसे खुलेआम गोली चलाने के लिए कहा गया था ताकि कारोबारी दहशत में आ सके. इसी दिन मनोज ने दीपू के साथ मिलकर छावला में दूसरे कारोबारी के घर पर भी गोलियां चलाई थी.
पुलिस टीम पर भी चलाई गोली
पूछताछ के दौरान पता चला कि मनोज 22 मई 2020 को एक अन्य वारदात में शामिल रहा है. उसने अपने साथी अमन के साथ बाइक पर जाते हुए साईं बाबा मंदिर चौक के पास पुलिस टीम पर गोली चलाई थी. पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई थी, जिसमें अमन वहां से पकड़ा गया था लेकिन मनोज भागने में कामयाब रहा था.