ETV Bharat / state

बाथरूम में नवजात को दिया जन्म.. टॉयलेट कमोड में फ्लश करके फरार हुई मां, 5 माह बाद कपल अरेस्ट - कमोड में एक नवजात शिशु का शव

दिल्ली पुलिस ने एक विचलित कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया और उसे फ्लश कर के फरार हो गई थी. पांच महीने बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला लिव-इन में रह रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 6:11 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की विजय विहार पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, जनवरी में विजय विहार के एक नर्सिंग होम के कमोड के अंदर नवजात का शव पड़ा मिला था. इसी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने करीब पांच महीने बाद नवजात के माता-पिता समेत तीन अन्य दोस्तों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक दोस्तों ने दंपती की पूरी सहायता की थी.

रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 21 जनवरी की रात विजय विहार पुलिस को बुध विहार स्थित रजनी गुप्ता अस्पताल के शौचालय के कमोड में से एक नवजात शिशु का शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी. नर्सिंग होम की डॉ. श्रुति ने बताया कि बीस जनवरी की रात साढ़े नौ बजे एक गर्भवती महिला चार जानकारों के साथ अस्पताल में आई.

कमोड में मिला नवजात का शव: इलाज के दौरान जब डॉ. श्रुति मरीज को देखने उसके कमरे में आईं तो वो कमरे में मौजूद नहीं थी. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर को मरीज के साथ आई एक अन्य महिला ने बताया कि वो वॉशरूम गई है. कुछ देर बाद डॉक्टर ने मरीज के बारे में फिर पूछा, लेकिन पता चला कि वो और उसके चार जानकार अस्पताल से चले गए हैं. उसी रात करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति ने अस्पताल के शौचालय में कमोड में एक नवजात शिशु का शव देखा. विजय विहार पुलिस ने बयान के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी किए चेक: शुरुआती जांच में अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन आरोपी व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी. जांच टीम ने इलाके के करीब ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आखिरकार संदिग्ध व्यक्ति को इलाके की एक मेडिकल दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. जांच के दौरान मेडिकल वाले से जब पूछताछ की तो पुलिस के हाथ एक अहम सबूत मिले और पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

लिव इन में रह रही थी महिला: जिले के डीसीपी ने खुलासा किया कि आरोपियों ने मेडिकल से पेटीएम से दवाई खरीदी थी और इसी से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर आरोपी महिला और उसके तीन अन्य दोस्तों को भी पकड़ लिया. पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि महिला और संदीप लिव इन में रह रहे थे और इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई थी. इलाज के दौरान जब उसे अस्पताल लाया गया, तो उस समय अचानक से उसके दर्द हुआ और शौचालय के कमोड में उसका बच्चा बाहर आ गया. इसी से सभी घबरा गए और नवजात को कमोड में ही छोड़कर वहां से भाग गए.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Murder: बेटे के बर्थडे पार्टी में पिता ने की थी युवती की हत्या, दो महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की विजय विहार पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, जनवरी में विजय विहार के एक नर्सिंग होम के कमोड के अंदर नवजात का शव पड़ा मिला था. इसी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने करीब पांच महीने बाद नवजात के माता-पिता समेत तीन अन्य दोस्तों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक दोस्तों ने दंपती की पूरी सहायता की थी.

रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 21 जनवरी की रात विजय विहार पुलिस को बुध विहार स्थित रजनी गुप्ता अस्पताल के शौचालय के कमोड में से एक नवजात शिशु का शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी. नर्सिंग होम की डॉ. श्रुति ने बताया कि बीस जनवरी की रात साढ़े नौ बजे एक गर्भवती महिला चार जानकारों के साथ अस्पताल में आई.

कमोड में मिला नवजात का शव: इलाज के दौरान जब डॉ. श्रुति मरीज को देखने उसके कमरे में आईं तो वो कमरे में मौजूद नहीं थी. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर को मरीज के साथ आई एक अन्य महिला ने बताया कि वो वॉशरूम गई है. कुछ देर बाद डॉक्टर ने मरीज के बारे में फिर पूछा, लेकिन पता चला कि वो और उसके चार जानकार अस्पताल से चले गए हैं. उसी रात करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति ने अस्पताल के शौचालय में कमोड में एक नवजात शिशु का शव देखा. विजय विहार पुलिस ने बयान के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी किए चेक: शुरुआती जांच में अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन आरोपी व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी. जांच टीम ने इलाके के करीब ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आखिरकार संदिग्ध व्यक्ति को इलाके की एक मेडिकल दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. जांच के दौरान मेडिकल वाले से जब पूछताछ की तो पुलिस के हाथ एक अहम सबूत मिले और पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

लिव इन में रह रही थी महिला: जिले के डीसीपी ने खुलासा किया कि आरोपियों ने मेडिकल से पेटीएम से दवाई खरीदी थी और इसी से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर आरोपी महिला और उसके तीन अन्य दोस्तों को भी पकड़ लिया. पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि महिला और संदीप लिव इन में रह रहे थे और इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई थी. इलाज के दौरान जब उसे अस्पताल लाया गया, तो उस समय अचानक से उसके दर्द हुआ और शौचालय के कमोड में उसका बच्चा बाहर आ गया. इसी से सभी घबरा गए और नवजात को कमोड में ही छोड़कर वहां से भाग गए.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Murder: बेटे के बर्थडे पार्टी में पिता ने की थी युवती की हत्या, दो महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

Last Updated : Jun 23, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.