नई दिल्ली: जामिया नगर में दिसंबर 2019 को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र आसिफ इकबाल तंहा(24) को गिरफ्तार किया है. 24 साल का आसिफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से आसिफ फारसी भाषा में बीए के छात्र और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन का सदस्य भी हैं.
पुलिस के मुताबिक आसिफ छात्र इस्लामी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई हिंसा में शामिल रहे हैं. 24 वर्षीय आसिफ शाहीन बाग के रहने वाले हैं और 16 दिसंबर 2019 को दिल्ली पुलिस के जरिए दर्ज मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. बहरहाल दिल्ली पुलिस ने आज ही आसिफ तंहा को साकेत कोर्ट में पेश किया था. जहां उसकी न्यायिक हिरासत दिल्ली पुलिस को 31 मई तक के लिए सौंप दी गई है.
आरोप है कि यह उमर खालिद, शरजील इमाम, मीराना हैदर और शफूरा का भी बेहद करीबी और विश्वासपात्र था. इन सबने मिलकर सीएए के विरोध में हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी.