नई दिल्ली: अलीगढ़ से हथियार लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करने वाले एक तस्कर को मध्य जिला के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद से अवैध हथियार की तस्करी कर रहा था. पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है. जिससे वो हथियार लेकर आता था.
अवैध हथियार की सप्लाई
सेंट्रल दिल्ली जिला डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक अवैध हथियारों को लेकर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम काम कर रही थी. इस दौरान एएसआई योगेंद्र को सूचना मिली कि अलीगढ़ का रहने वाला नीरज कुमार अवैध हथियार की सप्लाई करता है. वो पूर्वी पटेल नगर के पास अवैध हथियार की सप्लाई देने के लिए आएगा.
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने सतगुरु ढाबा के पास जाल बिछाया. शाम के समय एक शख्स मुगल महल ढाबा के पास आया और किसी का इंतजार करने लगा. पुलिस टीम को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
तलाशी में आरोपी के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में उसने बताया कि वो अलीगढ़ का का रहने वाला है. इस बाबत उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला पटेल नगर थाने में दर्ज किया गया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो दिल्ली के बदमाशों को पिछले कुछ समय से हथियार सप्लाई कर रहा है. अलीगढ़ के रहने वाले विशाल से वो हथियार लेता है. उसके कहने पर दिलीप नामक शख्स को वो हथियार देता है. पुलिस फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे आगे और पूछताछ कर रही है.
लॉकडाउन में हो गया था बेरोजगार
गिरफ्तार किया गया आरोपी नीरज कुमार आठवीं कक्षा तक पढ़ा है. वो पहले फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में बेलदार का काम करता था. कोरोना के चलते जब लॉकडाउन लगा तो वो बेरोजगार हो गया. इस दौरान वो बुरी संगत में पड़ गया और विशाल से मिला. उसने नीरज को अवैध हथियार की तस्करी में लगा दिया. पुलिस विशाल की तलाश कर रही है.