नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते राजधानी में लॉकडाउन जारी है और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. वहीं कुछ लोग अभी भी बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को दिल्ली पुलिस के द्वारा चेतावनी दी जा रही है.
वरिष्ठ अधिकारी खुद अपनी देखरेख में अनाउंसमेंट करवा रहे हैं और लोगों को अपील करने के साथ ही उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं. नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने कहा कि उनके जिले में काका नगर, भारती नगर, रविंद्र नगर आदि जगहों पर पुलिस की टीम लगातार अनाउंसमेंट कर रही है.
कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई
लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घर में रहें. उन्हें बताया जा रहा है कि दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है, जिसका पालन सभी को करना है. अगर कोई धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह इस मुश्किल घड़ी में घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग करें.
600 से ज्यादा एफआईआर दर्ज
राजधानी में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 600 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. दिल्ली के सभी जिलों में पुलिस द्वारा पिकेट लगाकर जांच की जा रही है और जो लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं अब तक 10000 से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.