नई दिल्ली: पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस एसोसिएशन और बंधु इंडिया ने मिलकर एक प्रोग्राम आयोजित किया. जिसमे पैरा मेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, दूध वाले को, सब्जी वाले को, घर-घर एलपीजी पहुंचाने वाले को संबोधित किया गया. ये लोग इस मुश्किल दौर में भी गरीब लोगों के घर में उनकी जरूरत का सामान घर-घर पहुंचाते रहे.
![delhi police and bandhu ngo india appreciate corona warriors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nd-01-delhipoliceandbandhuindiaappreciatecoronaworriors-dlc10037_22052020235240_2205f_1590171760_466.jpg)
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
इस कार्यक्रम में कोरोना से लड़ाई में इस संस्था के साथ जुड़े कोरोना योद्धाओं को श्री आनंद मोहन जो कि सीपी के आईपीएस हैं. उनकी ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में बंधु इंडिया एनजीओ ने एक वीडियो भी दिखाया. जिसमें एनजीओ ने पिछले 50 दिन से भी ज्यादा समय से काम करने की सारी एक्टिविटी इस प्रोग्राम में दिखाई गई.
चित्रों के जरिए लॉकडाउन को दिखाया
कार्यक्रम में तीन आर्टिस्ट भी मौजूद थे. जिन्होंने 3 चित्र भी बनाए थे. जिसमें उन्होंने चित्र के माध्यम से लॉकडाउन से पहले क्या स्थिति और लॉकडॉउन की स्थिति और लॉकडाउन के दौरान होने वाली एक्टिविटी को भी दर्शाया था. आईपीएस आनंद मोहन जी ने तीनों कलाकारों की उनकी कलाकृति के लिए बहुत प्रशंसा भी की.
दीवारों पर कोरोना से बचाव का संदेश
![delhi police and bandhu ngo india appreciate corona warriors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nd-01-delhipoliceandbandhuindiaappreciatecoronaworriors-dlc10037_22052020235240_2205f_1590171760_83.jpg)
बंधु इंडिया एनजीओ और दिल्ली पुलिस लगभग पिछले 50 दिन से रोजाना 500 से ऊपर गरीब और जरूरतमंद लोगों को बाराखंबा रोड थाने के बाहर खाना बनाकर खिलाती है. साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बंधु इंडिया एनजीओ ने बाराखंबा रोड के दीवारों पर कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं के और कोरोना से बचने के लिए क्या-क्या जरूरी है उन सभी के चित्र बनाए हैं.
इस कार्यक्रम में आईपीएस आनंद मोहन, डॉक्टर ईश सिंघल आईपीएस दिल्ली डिस्ट्रिक्ट और भी डीसी,पीस, एसएचओस, और बंधु इंडिया के प्रेसिडेंट भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने इस लड़ाई में लड़ने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया.