ETV Bharat / state

स्नैचिंग को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, अलग-अलग मामलों में 3 कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार - Delhi crime news today

दिल्ली पुलिस की टीम (Delhi Police Alert) ने दो अलग-अलग मामलों में स्नैचिंग करने वाले तीन कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:51 AM IST

नई दिल्ली: अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट के बाहर खड़ी महिला का मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीटीसी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार निवासी गौरव और मोनू उर्फ राहुल के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 16 जनवरी को को दोपहर करीब 3 बजे, शिकायतकर्ता सुमन कपूर ने कहा कि वह पुरानी सीमापुरी श्मशान घाट के पास एक अंतिम संस्कार के बाद खड़ी थी, अचानक काले रंग की बजाज पल्सर बाइक्स पर सवार दो लड़के आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और अप्सरा बॉर्डर की ओर भाग गए. फिलहाल शिकायतकर्ता के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

HDFC के महिला कर्मचारी के साथ लूट: एक अन्य घटना में एचडीएफसी की एक महिला कर्मचारी राखी मेहरोत्रा 17 जनवरी को लगभग 3:45 बजे ई-रिक्शा में अपने घर जा रही थी और अचानक एक अकेले बाइक सवार ने उसका पर्स छीन लिया. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़े: नशा तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रूपये से ज्यादा का ड्रग्स बरामद

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हुई स्नेचिंग की वारदात से दिल्ली पुलिस हरकत में आईं हैं. इसी कड़ी में थाना सीमापुरी की क्रैक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मामले की जांच के दौरान 30 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी के जरिए बैंक की पहचान की गई और बाइक सवार गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से स्नैचिंग में इस्तेमाल बाइक और छीना गया फोन भी बरामद किया गया है. पूछताछ करने पर गौरव ने खुलासा किया है कि इस घटना में उसके साथ उसका दोस्त मोनू भी शामिल था. दोनों ने मिलकर एक ही दिन में 3 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़े: दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियारों के साथ पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: अंतिम संस्कार के बाद श्मशान घाट के बाहर खड़ी महिला का मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीटीसी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार निवासी गौरव और मोनू उर्फ राहुल के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 16 जनवरी को को दोपहर करीब 3 बजे, शिकायतकर्ता सुमन कपूर ने कहा कि वह पुरानी सीमापुरी श्मशान घाट के पास एक अंतिम संस्कार के बाद खड़ी थी, अचानक काले रंग की बजाज पल्सर बाइक्स पर सवार दो लड़के आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और अप्सरा बॉर्डर की ओर भाग गए. फिलहाल शिकायतकर्ता के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

HDFC के महिला कर्मचारी के साथ लूट: एक अन्य घटना में एचडीएफसी की एक महिला कर्मचारी राखी मेहरोत्रा 17 जनवरी को लगभग 3:45 बजे ई-रिक्शा में अपने घर जा रही थी और अचानक एक अकेले बाइक सवार ने उसका पर्स छीन लिया. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़े: नशा तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रूपये से ज्यादा का ड्रग्स बरामद

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हुई स्नेचिंग की वारदात से दिल्ली पुलिस हरकत में आईं हैं. इसी कड़ी में थाना सीमापुरी की क्रैक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मामले की जांच के दौरान 30 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी के जरिए बैंक की पहचान की गई और बाइक सवार गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से स्नैचिंग में इस्तेमाल बाइक और छीना गया फोन भी बरामद किया गया है. पूछताछ करने पर गौरव ने खुलासा किया है कि इस घटना में उसके साथ उसका दोस्त मोनू भी शामिल था. दोनों ने मिलकर एक ही दिन में 3 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़े: दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियारों के साथ पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.