ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को रखा बरकरार, जानें दिल्ली की जनता की राय

public opinion on the SC verdict ON 370: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 पर सुनवाई हुई. जिसके बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि धारा 370 हटाने का फैसला बरकरार रहेगा. जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छिनने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने का विरोध को लेकर दी गई याचिका को SC ने खारिज कर दिया.

धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जनता की राय
धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जनता की राय
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 2:18 PM IST

धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जनता की राय

नई दिल्ली: धारा 370 पर सुनवाई करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसले को पढ़ते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से धरा 370 हटाने का केंद्र सरकार का फैसला बरकरार रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने याचिकाकर्ताओं के उन तर्कों को भी खारिज कर दिया जिसमें जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छिनने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने का विरोध किया गया था.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ज्यादातर लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कह रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो धारा 370 हटाने का काम किया वो एकदम सही फैसला था और इसे आज तक किसी भी सरकार ने नहीं हटाया. जबकि संविधान में ये प्रावधान भी है कि जब जरूरत पड़ी तो उसे हटाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर की कोई संप्रभुता नहीं, यह देश का अभिन्न अंग है, जानिए सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बातें

ईटीवी भारत ने सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद लोगों से बातचीत की. जिसपर लोगों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार देश हित में अच्छा काम कर रही है. जो काम वर्षों से लंबित था केंद्र की मोदी सरकार ने उसे तुरंत सॉल्व किया. सुप्रीम कोर्ट ने भी अब इस पर मुहर लगा दी है तो धारा 370 हटाने का फैसला बिल्कुल सही लग रहा है. क्योंकि जब से धारा 370 हटाई गई है तब से जम्मू कश्मीर में लोग अपने देश का तिरंगा फहरा पा रहे हैं. धारा 370 हटने के बाद लाल चौक पर शान से अपने देश का तिरंगा फहराया जाता है.

लोगों ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो फैसला लिया वह बहुत अच्छा फैसला है और सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे पर मुहर लगा दी है. केंद्र की मोदी सरकार ने जो वादा किया था उसे कर दिखाया. सुप्रीम कोर्ट का जो आज फैसला आया है हम उसका स्वागत करते हैं.

वहीं, लोगों का ये भी कहना है कि धारा 370 हटा दिया गया यो तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अब वहां पर विकास की जरूरत है. अब सरकार को उस पर काम करना चाहिए. 370 हटाने के बाद वहां के हालात बदले हैं. सरकार को वहां पर स्वास्थ्य सेवा बिजली और शिक्षा के विकास पर काम करने की जरूरत है. जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है हम उसका स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ें :बरकरार रहेगा अनुच्छेद 370 निरस्त करने का फैसला, सितंबर 2024 तक हों चुनाव: CJI

धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जनता की राय

नई दिल्ली: धारा 370 पर सुनवाई करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसले को पढ़ते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से धरा 370 हटाने का केंद्र सरकार का फैसला बरकरार रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने याचिकाकर्ताओं के उन तर्कों को भी खारिज कर दिया जिसमें जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छिनने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने का विरोध किया गया था.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ज्यादातर लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कह रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो धारा 370 हटाने का काम किया वो एकदम सही फैसला था और इसे आज तक किसी भी सरकार ने नहीं हटाया. जबकि संविधान में ये प्रावधान भी है कि जब जरूरत पड़ी तो उसे हटाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर की कोई संप्रभुता नहीं, यह देश का अभिन्न अंग है, जानिए सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बातें

ईटीवी भारत ने सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद लोगों से बातचीत की. जिसपर लोगों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार देश हित में अच्छा काम कर रही है. जो काम वर्षों से लंबित था केंद्र की मोदी सरकार ने उसे तुरंत सॉल्व किया. सुप्रीम कोर्ट ने भी अब इस पर मुहर लगा दी है तो धारा 370 हटाने का फैसला बिल्कुल सही लग रहा है. क्योंकि जब से धारा 370 हटाई गई है तब से जम्मू कश्मीर में लोग अपने देश का तिरंगा फहरा पा रहे हैं. धारा 370 हटने के बाद लाल चौक पर शान से अपने देश का तिरंगा फहराया जाता है.

लोगों ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो फैसला लिया वह बहुत अच्छा फैसला है और सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे पर मुहर लगा दी है. केंद्र की मोदी सरकार ने जो वादा किया था उसे कर दिखाया. सुप्रीम कोर्ट का जो आज फैसला आया है हम उसका स्वागत करते हैं.

वहीं, लोगों का ये भी कहना है कि धारा 370 हटा दिया गया यो तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अब वहां पर विकास की जरूरत है. अब सरकार को उस पर काम करना चाहिए. 370 हटाने के बाद वहां के हालात बदले हैं. सरकार को वहां पर स्वास्थ्य सेवा बिजली और शिक्षा के विकास पर काम करने की जरूरत है. जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है हम उसका स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ें :बरकरार रहेगा अनुच्छेद 370 निरस्त करने का फैसला, सितंबर 2024 तक हों चुनाव: CJI

Last Updated : Dec 11, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.