नई दिल्ली: बैंक लोन धोखाधड़ी के मामले में आरोपी और गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत की जमानत याचिका दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगी. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा आज सुनवाई करेंगे.
पिछले 21 अगस्त को कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया था. ईडी ने पिछले 29 जुलाई को गहलोत को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. गहलोत पर 800 करोड़ रुपये के बैंक लोन की धोखाधड़ी का आरोप है. राज सिंह गहलोत पर आरोप है कि उसने रिहायशी जमीन पर मॉल का निर्माण कराया. ईडी गहलोत के ठिकानों पर इसके पहले छापा मार चुकी है.
ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी मामला : एंबियंस मॉल के मालिक की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
जांच में पता चला है कि राज सिंह गहलोत ने गुरुग्राम में जो एंबिएंस मॉल बनाया है वो आवासीय प्लॉट पर बनाया गया है. राज सिंह के मामले की सीबीआई भी जांच कर रही है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मॉल बनाने के मामले में जांच का आदेश दिया था. सीबीआई ने इस मामले में गहलोत के अलावा एंबिएंस लिमिटेड और एंबिएंस डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और हुडा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.