ETV Bharat / state

हाऊस टैक्स और गांवों को मालिकाना हक दिलाने को लेकर दिल्ली पंचायत संघ ने उठाई आवाज

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 5:26 PM IST

हाऊस टैक्स और गांवों को मालिकाना हक दिलाने संबंधी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली पंचायत संघ ने बैठक की. बैठक में दिल्ली की तीनों पार्टियों भाजपा, आप व कांग्रेस के साथ ही दिल्ली के उप राज्यपाल को मांगों से संबंधित ज्ञापन देने का प्रस्ताव पास किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली पंचायत संघ दिल्ली प्रदेश ने गांव नवादा में गांवों व अनाधिकृत कालोनियों के विकास के लिए 18 सूत्रीय मांगो को लेकर दिल्ली देहात के राजनेताओं व खापों के साथ पंचायत की. सर्वसम्मति से 18 सूत्रीय मांगो में दिल्ली देहात की जीवनदायी साहिबी नदी की स्वच्छता व अतिक्रमण से मुक्ति के लिए शामिल किया गया. साथ ही 11 सदस्यीय समिति बना कर दिल्ली की तीनों पार्टियों भाजपा, आप व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्षों से मिल कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देना ओर देहात के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में दिल्ली के माननीय उप राज्यपाल को ज्ञापन देने का प्रस्ताव पास किया गया.

ये भी पढ़ें: Khap Meeting: पहलवानों के समर्थन में बवाना में 360 गांव की खाप पंचायत की हुई बैठक

पंचायत की अध्यक्षता पूर्व पार्षद, चौधरी बलवान सिंह गहलोत ने की. इसमें पूर्व परिवहन एवं विकास मंत्री देवेन्द्र सिंह शौकीन, पूर्व विधायक सुखबीर दलाल, कृष्ण पाल गहलोत, पूर्व पार्षद श्रीमती राजेश कर्ण यादव और खापों से आठ गांव प्रधान सुरेश शौकीन, पालम 360 प्रधान रामकुमार सोलंकी, 28 गांव खाप के प्रधान राकेश चौधरी, तिहाड गांव, छावला गांव प्रधान सुखबीर शौकीन आदि ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया.

प्रमुख मांगो में मालिकाना हक, हाऊस टैक्स, सीलिंग प्रॉपर्टी को खोलना, गांवों को व्यवसायिक श्रेणी में करना और वर्तमान में दिल्ली के सभी छात्र-छात्राओं को काॅलेजो में शत प्रतिशत दाखिला देना शामिल है.

पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि हम 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. वहीं आज भी अंग्रेजों के समय से गांवों को लाल डोरा में बांध रखा है. सरकार जल्द से जल्द दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक देने का काम करे. पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह शौकीन व विधायकों, पाषदो ने गांवों पर हाऊस टैक्स, भवन उप नियम थोपे जानें पर नाराजगी जताई ओर सरकार से इन्हे तुरंत हटाने की मांग की. पालम 360 प्रधान रामकुमार सोलंकी व राकेश चौधरी 28 गांव प्रधान तिहाड गांव ने इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर पालम गांव या तिहाड गांव में महा पंचायत बुलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस अब ग्रामीण इलाकों में कर रही पंचायत


नई दिल्ली: दिल्ली पंचायत संघ दिल्ली प्रदेश ने गांव नवादा में गांवों व अनाधिकृत कालोनियों के विकास के लिए 18 सूत्रीय मांगो को लेकर दिल्ली देहात के राजनेताओं व खापों के साथ पंचायत की. सर्वसम्मति से 18 सूत्रीय मांगो में दिल्ली देहात की जीवनदायी साहिबी नदी की स्वच्छता व अतिक्रमण से मुक्ति के लिए शामिल किया गया. साथ ही 11 सदस्यीय समिति बना कर दिल्ली की तीनों पार्टियों भाजपा, आप व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्षों से मिल कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देना ओर देहात के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में दिल्ली के माननीय उप राज्यपाल को ज्ञापन देने का प्रस्ताव पास किया गया.

ये भी पढ़ें: Khap Meeting: पहलवानों के समर्थन में बवाना में 360 गांव की खाप पंचायत की हुई बैठक

पंचायत की अध्यक्षता पूर्व पार्षद, चौधरी बलवान सिंह गहलोत ने की. इसमें पूर्व परिवहन एवं विकास मंत्री देवेन्द्र सिंह शौकीन, पूर्व विधायक सुखबीर दलाल, कृष्ण पाल गहलोत, पूर्व पार्षद श्रीमती राजेश कर्ण यादव और खापों से आठ गांव प्रधान सुरेश शौकीन, पालम 360 प्रधान रामकुमार सोलंकी, 28 गांव खाप के प्रधान राकेश चौधरी, तिहाड गांव, छावला गांव प्रधान सुखबीर शौकीन आदि ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया.

प्रमुख मांगो में मालिकाना हक, हाऊस टैक्स, सीलिंग प्रॉपर्टी को खोलना, गांवों को व्यवसायिक श्रेणी में करना और वर्तमान में दिल्ली के सभी छात्र-छात्राओं को काॅलेजो में शत प्रतिशत दाखिला देना शामिल है.

पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि हम 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. वहीं आज भी अंग्रेजों के समय से गांवों को लाल डोरा में बांध रखा है. सरकार जल्द से जल्द दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक देने का काम करे. पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह शौकीन व विधायकों, पाषदो ने गांवों पर हाऊस टैक्स, भवन उप नियम थोपे जानें पर नाराजगी जताई ओर सरकार से इन्हे तुरंत हटाने की मांग की. पालम 360 प्रधान रामकुमार सोलंकी व राकेश चौधरी 28 गांव प्रधान तिहाड गांव ने इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर पालम गांव या तिहाड गांव में महा पंचायत बुलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस अब ग्रामीण इलाकों में कर रही पंचायत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.