नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में सत्र 2023-2024 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा की 75 फीसदी सामान्य सीटों पर दाखिले के लिए अभिभावक दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अभिभावकों का यह इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नर्सरी दाखिला कार्यक्रम अनुसार, नर्सरी दाखिला की दूसरी लिस्ट 6 फरवरी को जारी की जाएगी. जिन आवेदकों का नाम पहली लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में नहीं था. वह 6 फरवरी को जारी होने वाली लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली के निजी स्कूलों द्वारा उनकी वेबसाइट पर पहली लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में जिन बच्चों का नाम शामिल था, उनके अभिभावकों द्वारा फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर लिया गया है.
प्रवेश के लिए चयनित छात्रों की दूसरी सूची 6 फरवरी को निजी स्कूलों के वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस लिस्ट के बाद तीसरी लिस्ट की संभावना बहुत कम रहने वाली है. ऐसे में जिन आवेदकों का नाम इस लिस्ट में आता है, उन्हें बिना किसी देरी के दाखिला सुनिश्चित कर लेना चाहिए. अभिभावक दाखिला लेते समय अच्छे स्कूल के साथ-साथ घर से स्कूल की दूरी को भी प्राथमिकता दें. इसके अलावा सबसे नजदीक जिस स्कूल में मौका मिले, वहां दाखिला ले लेना चाहिए.
दाखिला के लिए इन दस्तावेज की होगी जरूरत
नर्सरी दाखिला विशेषज्ञों का कहना है कि अभिभावक अंतिम दिन का इंतजार न करें, क्योंकि कई अभिभावक देर तक भी दस्तावेजों को तैयार नहीं करते हैं, जिससे अभिभावक परेशान रहते हैं. बता दें कि बच्चे का आधार कार्ड, अभिभावक में से किसी एक का आधार कार्ड, अभिभावक में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड, अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड-स्मार्ट व एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट तैयार रखें.
ये भी पढ़ें : Union Budget 2023- दिल्ली समेत देशभर में मेट्रो नेटवर्क विस्तार के लिए 19,518 करोड़ रुपये का हुआ आवंटन