नई दिल्ली: राजधानी में फरवरी में तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मौसम ने मार्च के पहले दिन ही करवट ली है. जहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं बुधवार को बादल छाने के बाद दिल्ली- एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली है. साथ ही ठंडी हवाएं चलने के साथ कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी होने के भी आसार हैं. अगर पहाड़ों पर बर्फबारी होती है, तो मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं नोएडा में भी हल्की बारिश होने की खबर है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 17.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 17 डिग्री सेल्सियस, रिज में 14.1 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 30 से 32.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-Delhi NCR Pollution Update: प्रदूषण से परेशान दिल्ली को मिली राहत, हवा की रफ्तार बढ़ने से छटा प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. इससे पहले फरवरी माह में राजधानी का तापमान काफी गर्म रहा था. फरवरी में गर्मी ने बीते 72 सालों में तीसरी बार रिकॉर्ड बनाया है. सन् 1951 से 2023 तक तीसरी बार, फरवरी का महीना सबसे ज्यादा गर्म रहा. मिली जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2023 का औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-Rainfall in Noida: नोएडा में हुई हल्की बारिश, तापमान में आई गिरावट