ETV Bharat / state

Rain in Delhi NCR: दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार रात तीन बजे के करीब बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। माना जा रहा है कि दिवाली से पहले दिल्ली-नोएडा में वायु प्रदूषण से राहत मिल गई है। Rain in Delhi NCR, Rain Pounds Delhi And Surrounding Areas, Delhi NCR Weather Update

Rain in Delhi NCR
Rain in Delhi NCR
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 7:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक मौसम में अचानक बदलाव हुआ है और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बढ़ते प्रदूषण के बीच गुरुवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश से जहां एक ओर लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिली है, वहीं तापमान में गिरावट होने से ठंड भी बढ़ गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, राजधानी में गुरुवार को 24 घंटे का औसत AQI 437 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. बता दें कि दिवाली से पहले ये बारिश, दिल्लीवासियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि बारिश से प्रदूषण में कमी आएगी और आसमान साफ हो जाएगा, जिससे पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Delhi NCR AQI Today: दिल्ली की हवा कब होगी साफ? आज भी AQI 400 पार, NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

गौरतलब है कि, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घातक हो गया है। केवल राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों का भी यही हाल है। इससे बचने के लिए सरकार ने कई प्रतिबंध लागू कर किए हैं। स्कूल बंद हैं और 13 नवंबर से ऑड ईवन रूल लागू करने की भी तैयारी चल रही है। हालात इतने खराब हैं कि 20 या 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश कराई जाने पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में हुई बारिश से राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण रोकथाम को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे केजरीवाल के मंत्री, गोपाल राय ने कहा- नियमों को सख्ती से कराएंगे लागू

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक मौसम में अचानक बदलाव हुआ है और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बढ़ते प्रदूषण के बीच गुरुवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश से जहां एक ओर लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिली है, वहीं तापमान में गिरावट होने से ठंड भी बढ़ गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, राजधानी में गुरुवार को 24 घंटे का औसत AQI 437 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. बता दें कि दिवाली से पहले ये बारिश, दिल्लीवासियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि बारिश से प्रदूषण में कमी आएगी और आसमान साफ हो जाएगा, जिससे पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Delhi NCR AQI Today: दिल्ली की हवा कब होगी साफ? आज भी AQI 400 पार, NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

गौरतलब है कि, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घातक हो गया है। केवल राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों का भी यही हाल है। इससे बचने के लिए सरकार ने कई प्रतिबंध लागू कर किए हैं। स्कूल बंद हैं और 13 नवंबर से ऑड ईवन रूल लागू करने की भी तैयारी चल रही है। हालात इतने खराब हैं कि 20 या 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश कराई जाने पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में हुई बारिश से राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण रोकथाम को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे केजरीवाल के मंत्री, गोपाल राय ने कहा- नियमों को सख्ती से कराएंगे लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.