ETV Bharat / state

Delhi NCR POLLUTION: दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद की हवा "ख़राब", ऑरेंज जोन में एयर क्वालिटी इंडेक्स - pollution level of noida

बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई है. प्रदूषण में बढ़ोतरी का मुख्य कारण हवा की धीमी रफ्तार माना जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बरकरार है. बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हुआ है. राजधानी के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति (ऑरेंज जोन) में दर्ज किया गया है. वहीं शादीपुर क्षेत्र का प्रदूषण स्तर रेड जोन में है. गाजियाबाद और नोएडा का AQI भी खराब श्रेणी में है. ऐसे में दिल्ली वासियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रदूषण में इजाफा की मुख्य वजह हवा की धीमी रफ्तार माना जा रहा है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के 38 क्षेत्रों में से 24 क्षेत्रों का प्रदूषण स्तर खराब स्थिति में है

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर217
शादीपुर310
डीटीयू दिल्ली183
आईटीओ दिल्ली220
सिरिफ्फोर्ट168
मंदिर मार्ग141
आरके पुरम199
पंजाबी बाग208
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम127
नेहरू नगर170
पटपड़गंज199
अशोक विहार179
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज140
जहांगीरपुरी236
रोहिणी203
विवेक विहार225
नजफगढ़157
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम154
नरेला251
ओखला फेस 2207
मुंडका355
बवाना269
श्री औरबिंदो मार्ग128
आनंद विहार365
IHBAS दिलशाद गार्डन255

गाजियाबाद के मुख्य क्षेत्रों का प्रदूषण स्तर

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा216
इंदिरापुरम216
लोनी22

नोएडा के मुख्य क्षेत्रों का प्रदूषण स्तर

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62188
सेक्टर 125246
सेक्टर 1150
सेक्टर 116175

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra: इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए भी यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी खबर

Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को ' ज्यादा खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Meen Sankranti : देवगुरु की राशि में सूर्य के वर्तमान गोचर से इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बरकरार है. बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हुआ है. राजधानी के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति (ऑरेंज जोन) में दर्ज किया गया है. वहीं शादीपुर क्षेत्र का प्रदूषण स्तर रेड जोन में है. गाजियाबाद और नोएडा का AQI भी खराब श्रेणी में है. ऐसे में दिल्ली वासियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रदूषण में इजाफा की मुख्य वजह हवा की धीमी रफ्तार माना जा रहा है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के 38 क्षेत्रों में से 24 क्षेत्रों का प्रदूषण स्तर खराब स्थिति में है

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर217
शादीपुर310
डीटीयू दिल्ली183
आईटीओ दिल्ली220
सिरिफ्फोर्ट168
मंदिर मार्ग141
आरके पुरम199
पंजाबी बाग208
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम127
नेहरू नगर170
पटपड़गंज199
अशोक विहार179
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज140
जहांगीरपुरी236
रोहिणी203
विवेक विहार225
नजफगढ़157
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम154
नरेला251
ओखला फेस 2207
मुंडका355
बवाना269
श्री औरबिंदो मार्ग128
आनंद विहार365
IHBAS दिलशाद गार्डन255

गाजियाबाद के मुख्य क्षेत्रों का प्रदूषण स्तर

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा216
इंदिरापुरम216
लोनी22

नोएडा के मुख्य क्षेत्रों का प्रदूषण स्तर

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62188
सेक्टर 125246
सेक्टर 1150
सेक्टर 116175

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra: इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए भी यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी खबर

Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को ' ज्यादा खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Meen Sankranti : देवगुरु की राशि में सूर्य के वर्तमान गोचर से इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.