नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में धीरे-धीरे प्रदूषण का कहर बढ़ रहा है. एनसीआर के दर्जन भर से अधिक इलाकों के प्रदूषण स्तर में शनिवार को खासा बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनसीआर के इन दर्जन भर से अधिक इलाकों में प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया( reached in Red Zone) गया है. दिवाली से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स में बड़ा इजाफा होना खतरनाक माना जा रहा है. आज सुबह एनसीआर के कई इलाके स्मोग की चादर में लिपटे दिखाई दिए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 260, गाज़ियाबाद का 310, नोएडा का 284 और ग्रेटर नोएडा का 253 AQI दर्ज किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब (air got worse) श्रेणी में है जबकि 100 से नीचे AQI को संतोषजनक और 50 से नीचे अच्छी श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें :- Special: वायु प्रदूषण से होती है Sinus और Bronchioles की बीमारियां, PM 2.5 और PM 10 से कैसे बचें, जानें
दिवाली के बाद और बढ़ सकता है प्रदूषण : दिवाली से पहले प्रदूषण में हो रही बढ़त को खतरनाक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में और बढ़ोतरी होने की आशंका है. बात अगर पिछले वर्षों की करें अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील होना शुरू हो जाता है. शनिवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों के प्रदूषण स्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनसीआर के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड और डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.
दिल्ली एनसीआर के प्रमुख इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
दिल्ली
आनंद विहार, 402
आईटीओ, 264
NSIT द्वारका: 344
शादीपुर : 329
जहांगीरपुरी: 317
गाज़ियाबाद
लोनी : 361
नोएडा
सेक्टर-116, 318
सेक्टर-125, 290
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक ऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
प्रदूषण बढ़ने पर बरते ये सावधानियां बरतें :-
• बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.
• घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.
• दमे के रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
• दमे के रोगी दवा का नियमित सेवन करें.
• शाम को गर्म पानी का भाप लें.
• गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना, छह महीने की हो सकती है कैद भी