ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक आज, पेश होंगे 22 प्रस्ताव - delhi news

Delhi Municipal Corporation: दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक बुधवार को होनी है. सदन में निगम स्कूलों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और सफाई कर्मियों को नियुक्त करने सहित 22 प्रस्ताव पेश होंगे.

दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक
दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:57 AM IST

दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की पिछली बैठक हंगामे के चलते महज 5 मिनट ही चल पाई थी, लेकिन इस बीच 50 से ज्यादा प्रस्ताव बिना चर्चा के पास किए गए थे. इस बार निगम की सदन में बैठक 29 नवंबर को होगी. इसके लिए 22 महत्वपूर्ण प्रस्ताव एजेंडे में शामिल हैं, जिन पर सदन में चर्चा होनी है. हालांकि, एजेंडा सार्वजनिक होने के साथ ही कई प्रस्तावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. आशंका है कि सदन की बैठक कहीं फिर से हंगामे की भेंट न चढ़ जाए.

पूर्व महापौर कमलजीत सहरावत ने कहा कि निगम की एक व्यवस्था होती है, जिसमें जनरल कमेटी, स्टैंडिंग कमेटी हर डिपार्टमेंट के लोग शामिल होते हैं. स्टैंडिंग कमेटी के अनुसार प्रस्ताव आते हैं. फिर हाउस उनके ऊपर डिसीजन लेता है. उन्होंने कहा कि निगम के चुनाव 4 दिसंबर 2022 को हुए थे. 1 साल होने के बावजूद भी स्थिति यह है कि कोई भी कमेटी का गठन नहीं हुआ है. प्रस्ताव सीधे सदन के अंदर लेकर आ रहे हैं. उसके ऊपर चर्चा भी नहीं होती है.

भाजपा की हमेशा से परंपरा रही है कि वह विपक्ष को हमेशा से चर्चा करने का मौका दिया है. 29 नवंबर को सदन की होने वाली बैठक में बीजेपी चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन पिछले अनुभवों को देखकर लगता है कि शायद यह लोग बिना चर्चा किए ही प्रस्ताव लेकर आएंगे.

कमलजीत सहरावत ने कहा कि सदन के अंदर चर्चा के लिए आपको समय देना पड़ेगा, लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद ऐसा माहौल बनाते है कि चर्चा हो ही नहीं पाती है. वहीं, मेयर साहिबा भी मौके से भागने का इंतजार करती रहती हैं. कभी भी मेयर साहिबा ने अपने पार्षदों को कुछ नहीं बोला है, इसलिए उनका हौसला और भी बढ़ता है. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर बुधवार को भी सदन के अंदर ऐसा होता है. यह दिल्ली की जनता के साथ बहुत ही बड़ा धोखा होगा.

दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की पिछली बैठक हंगामे के चलते महज 5 मिनट ही चल पाई थी, लेकिन इस बीच 50 से ज्यादा प्रस्ताव बिना चर्चा के पास किए गए थे. इस बार निगम की सदन में बैठक 29 नवंबर को होगी. इसके लिए 22 महत्वपूर्ण प्रस्ताव एजेंडे में शामिल हैं, जिन पर सदन में चर्चा होनी है. हालांकि, एजेंडा सार्वजनिक होने के साथ ही कई प्रस्तावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. आशंका है कि सदन की बैठक कहीं फिर से हंगामे की भेंट न चढ़ जाए.

पूर्व महापौर कमलजीत सहरावत ने कहा कि निगम की एक व्यवस्था होती है, जिसमें जनरल कमेटी, स्टैंडिंग कमेटी हर डिपार्टमेंट के लोग शामिल होते हैं. स्टैंडिंग कमेटी के अनुसार प्रस्ताव आते हैं. फिर हाउस उनके ऊपर डिसीजन लेता है. उन्होंने कहा कि निगम के चुनाव 4 दिसंबर 2022 को हुए थे. 1 साल होने के बावजूद भी स्थिति यह है कि कोई भी कमेटी का गठन नहीं हुआ है. प्रस्ताव सीधे सदन के अंदर लेकर आ रहे हैं. उसके ऊपर चर्चा भी नहीं होती है.

भाजपा की हमेशा से परंपरा रही है कि वह विपक्ष को हमेशा से चर्चा करने का मौका दिया है. 29 नवंबर को सदन की होने वाली बैठक में बीजेपी चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन पिछले अनुभवों को देखकर लगता है कि शायद यह लोग बिना चर्चा किए ही प्रस्ताव लेकर आएंगे.

कमलजीत सहरावत ने कहा कि सदन के अंदर चर्चा के लिए आपको समय देना पड़ेगा, लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद ऐसा माहौल बनाते है कि चर्चा हो ही नहीं पाती है. वहीं, मेयर साहिबा भी मौके से भागने का इंतजार करती रहती हैं. कभी भी मेयर साहिबा ने अपने पार्षदों को कुछ नहीं बोला है, इसलिए उनका हौसला और भी बढ़ता है. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर बुधवार को भी सदन के अंदर ऐसा होता है. यह दिल्ली की जनता के साथ बहुत ही बड़ा धोखा होगा.

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.