नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में नौकर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में नौकर रखने वालों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दरअसल मॉडल टाउन इलाके में गुरुवार को एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है.
घटना की जानकारी मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और घर में पिछले 3 सालों से काम करने वाले दो नौकर को गिरफ्तार कर लिया. 65 साल के जसवीर सिंह डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं, जो अपनी पत्नी के साथ मॉडल टाउन के डी ब्लॉक में रहते हैं. इनके घर में पिछले करीब 3 साल से जयराम मंडल और महानंद मंडल नाम के 2 नौकर काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः- जेल में था मालिक, फायदा उठाकर घर से लाखों ले उड़ा नौकर, गिरफ्तार
पीड़ित की पत्नी किसी काम से बाहर गई थी और जब वापस आई, तो उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि उनके पति के हाथ-पांव बंधे हुए थे. आखिरकार मामले की जानकारी मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी स्पेशल स्टाफ को सौंप दी गई.
स्पेशल पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नौकर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः- ग्रेटर कैलाश: चोरी के मामले में नौकर गिरफ्तार, दो हीरे की अगूंठी बरामद