ETV Bharat / state

गुरु नानकदेव की शिक्षाओं पर सभी को अमल करना चाहिए: जाकिर खान - अल्पसंख्यक आयोग समाज समस्या नई दिल्ली

गुरु नानक देव ने अपना पूरा जीवन पैदल यात्रा करते हुए लोगों को आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देते हुए गुजारा. आज हमें अपने जीवन को गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर अमल करते हुए गुजारना चाहिए, तभी जीवन का मकसद पूरा होगा. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के दफ्तर में गुरु पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Delhi minority commission celebrate guru parv and spread the message on guru Nanak dev
अल्पसंख्यक आयोग के दफ्तर में गुरु पर्व का आयोजन
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के आईटीओ स्थित कार्यालय में शनिवार को गुरु पर्व का आयोजन किया गया. इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें सभी धर्मों से जुड़े लोगों ने शिरकत की और गुरुनानक देव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनकी शिक्षाओं पर अमल करते हुए जीवन गुजारने का आह्वान किया, साथ ही कोरोना महामारी से देशवासियों और पूरी दुनिया को जल्द से जल्द निजात दिलाने के लिए भी प्रार्थना की गई.

अल्पसंख्यक आयोग के दफ्तर में गुरु पर्व का आयोजन

आपसी सद्भाव का संदेश दे रहे त्योहार


कहने को आयोग के दफ्तर में कार्यक्रम तो होते रहते हैं लेकिन इस तरह के कार्यक्रम पहली बार आयोग के चेयरमैन जाकिर खान की अगुवाई में किए जा रहे हैं जो कि अल्पसंख्यक समाज को न केवल एक-दूसरे के धर्मों को अच्छे से जानने बल्कि मिल-जुलकर एक दूसरे के त्योहार को मनाते हुए आपसी सद्भाव का संदेश दे रहे हैं.

इस मौके पर जाकिर खान ने वहां मौजूद सभी लोगों को सर्वप्रथम गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी लोगों से आह्वान किया कि सभी को गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर अमल करते हुए अपना जीवनयापन करना चाहिए तभी समाज में आपसी भाईचारे, सदभाव की बरकरार रखा जा सकेगा. जाकिर खान ने गुरु नानक देव के महान व्यक्तित्व और उनकी शिक्षाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया.

अल्पसंख्यक समाज को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा


जाकिर खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं का समाधान करते हुए दिल्ली सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के लिए कार्य करने को प्रतिबद्ध है. इस मौके पर आयोग के चेयरमैन जाकिर खान के साथ ही मेंबर नैंसी बर्लों, रमनदीप सिंह, जमाल अहसान, कार्तिकेय आजाद, प्रभजीत सिंह वाधवा, शिवानी तिवारी, सफदर फारूकी और जावेद अख्तर समेत सिख समाज के बहुत से नागरिक मौजूद रहे.

नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के आईटीओ स्थित कार्यालय में शनिवार को गुरु पर्व का आयोजन किया गया. इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें सभी धर्मों से जुड़े लोगों ने शिरकत की और गुरुनानक देव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनकी शिक्षाओं पर अमल करते हुए जीवन गुजारने का आह्वान किया, साथ ही कोरोना महामारी से देशवासियों और पूरी दुनिया को जल्द से जल्द निजात दिलाने के लिए भी प्रार्थना की गई.

अल्पसंख्यक आयोग के दफ्तर में गुरु पर्व का आयोजन

आपसी सद्भाव का संदेश दे रहे त्योहार


कहने को आयोग के दफ्तर में कार्यक्रम तो होते रहते हैं लेकिन इस तरह के कार्यक्रम पहली बार आयोग के चेयरमैन जाकिर खान की अगुवाई में किए जा रहे हैं जो कि अल्पसंख्यक समाज को न केवल एक-दूसरे के धर्मों को अच्छे से जानने बल्कि मिल-जुलकर एक दूसरे के त्योहार को मनाते हुए आपसी सद्भाव का संदेश दे रहे हैं.

इस मौके पर जाकिर खान ने वहां मौजूद सभी लोगों को सर्वप्रथम गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी लोगों से आह्वान किया कि सभी को गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर अमल करते हुए अपना जीवनयापन करना चाहिए तभी समाज में आपसी भाईचारे, सदभाव की बरकरार रखा जा सकेगा. जाकिर खान ने गुरु नानक देव के महान व्यक्तित्व और उनकी शिक्षाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया.

अल्पसंख्यक समाज को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा


जाकिर खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं का समाधान करते हुए दिल्ली सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के लिए कार्य करने को प्रतिबद्ध है. इस मौके पर आयोग के चेयरमैन जाकिर खान के साथ ही मेंबर नैंसी बर्लों, रमनदीप सिंह, जमाल अहसान, कार्तिकेय आजाद, प्रभजीत सिंह वाधवा, शिवानी तिवारी, सफदर फारूकी और जावेद अख्तर समेत सिख समाज के बहुत से नागरिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.