ETV Bharat / state

मजलिस पार्क से शिव विहार तक सीधे जाएगी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन - यात्रियों को मिलेगी सुविधा

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर अब इंटरचेंज नहीं करना होगा. अब ये लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक सीधे जाएगी. अगले सप्ताह से यह सुविधा शुरू हो जाएगी. अभी तक त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को इंटरचेंज करना पड़ता था.

Pink Line Metro
पिंक लाइन मेट्रो
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: पिंक लाइन मेट्रो बनने के बाद से यह लाइन त्रिलोक पुरी में दो हिस्सों में बंटी हुई थी. इसके चलते यात्रियों के लिए सीधे जाने की सुविधा नहीं थी. उन्हें अलग-अलग इंटरचेंज का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अगले सप्ताह से यह समस्या खत्म होने जा रही है. लगभग 300 मीटर लंबे इस सेक्शन को डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने जोड़ दिया है. इसकी वजह से अब पिंक लाइन मेट्रो मजलिस पार्क से शिव विहार तक सीधे जा सकेगी.

DMRC सूत्रों के अनुसार अभी के समय में पिंक लाइन दो हिस्सों में चल रही है. इनके बीच लगभग 300 मीटर में जमीन विवाद के चलते त्रिलोकपुरी में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. यह मामला सुलझने के बाद बीते अप्रैल माह से यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ था. DMRC ने यहां पर तेजी से काम करते हुए जून में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया.

ये भी पढ़ें: 'किसान संसद' को लेकर सिंघु बॉर्डर और जंतर मंतर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

वहीं, त्रिलोकपुरी सेक्शन पर जल्द से जल्द काम को पूरा करने के लिए DMRC ने कंक्रीट गर्डरों की जगह स्टील गर्डरों का इस्तेमाल किया है. यहां पर ट्रैक बिछाने से लेकर इलेक्ट्रिक वायर लगाने का काम भी पूरा किया जा चुका है. इस पर ट्रायल भी चल रहे हैं. DMRC सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार (23/07/21) को रेलवे सेफ्टी कमिश्नर द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा. दो मेट्रो स्टेशन के बीच बने इस 300 मीटर के ट्रैक पर मेट्रो परिचालन का वह निरीक्षण करेंगे. इस निरीक्षण के बाद अगर सब ठीक रहा तो वह ट्रैक पर मेट्रो को चलाने की अनुमति दे देंगे. इस अनुमति के मिलने पर अगले सप्ताह से यहां मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को मवाली बताने पर पीस पार्टी बोली- जाहिर होती है BJP की संकीर्ण मानसिकता

DMRC को उम्मीद है कि इससे पिंक मेट्रो पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इस सेक्शन के खुलने से यह लाइन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, सराय काले खां आईएसबीटी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस अड्डा, दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के अलावा दिल्ली हाट, INA, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर जैसे प्रमुख बाजार आपस में सीधे जुड़ जाएंगे.

नई दिल्ली: पिंक लाइन मेट्रो बनने के बाद से यह लाइन त्रिलोक पुरी में दो हिस्सों में बंटी हुई थी. इसके चलते यात्रियों के लिए सीधे जाने की सुविधा नहीं थी. उन्हें अलग-अलग इंटरचेंज का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अगले सप्ताह से यह समस्या खत्म होने जा रही है. लगभग 300 मीटर लंबे इस सेक्शन को डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने जोड़ दिया है. इसकी वजह से अब पिंक लाइन मेट्रो मजलिस पार्क से शिव विहार तक सीधे जा सकेगी.

DMRC सूत्रों के अनुसार अभी के समय में पिंक लाइन दो हिस्सों में चल रही है. इनके बीच लगभग 300 मीटर में जमीन विवाद के चलते त्रिलोकपुरी में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. यह मामला सुलझने के बाद बीते अप्रैल माह से यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ था. DMRC ने यहां पर तेजी से काम करते हुए जून में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया.

ये भी पढ़ें: 'किसान संसद' को लेकर सिंघु बॉर्डर और जंतर मंतर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

वहीं, त्रिलोकपुरी सेक्शन पर जल्द से जल्द काम को पूरा करने के लिए DMRC ने कंक्रीट गर्डरों की जगह स्टील गर्डरों का इस्तेमाल किया है. यहां पर ट्रैक बिछाने से लेकर इलेक्ट्रिक वायर लगाने का काम भी पूरा किया जा चुका है. इस पर ट्रायल भी चल रहे हैं. DMRC सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार (23/07/21) को रेलवे सेफ्टी कमिश्नर द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा. दो मेट्रो स्टेशन के बीच बने इस 300 मीटर के ट्रैक पर मेट्रो परिचालन का वह निरीक्षण करेंगे. इस निरीक्षण के बाद अगर सब ठीक रहा तो वह ट्रैक पर मेट्रो को चलाने की अनुमति दे देंगे. इस अनुमति के मिलने पर अगले सप्ताह से यहां मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को मवाली बताने पर पीस पार्टी बोली- जाहिर होती है BJP की संकीर्ण मानसिकता

DMRC को उम्मीद है कि इससे पिंक मेट्रो पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इस सेक्शन के खुलने से यह लाइन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, सराय काले खां आईएसबीटी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस अड्डा, दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के अलावा दिल्ली हाट, INA, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर जैसे प्रमुख बाजार आपस में सीधे जुड़ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.