नई दिल्ली : दिल्ली MCD चुनाव के लिए मतदान रविवार को होगा. चुनाव आयोग की तरफ से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. 250 सीटों पर होने वाले चुनाव में 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग एक करोड़ 45 लाख मतदाता करेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन के जरिए करने की तैयारी है. संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. वोटिंग सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी. इस बार 13,638 कुल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें से 3356 बूथ संवेदनशील हैं. यानी हर चौथा बूथ संवेदनशील है.
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: रविवार को तड़के तीन बजे से चलेंगी डीटीसी बसें, चार बजे से ही मेट्रो
चुनाव पर पूरे देश की नजरः गुजरात और हिमाचल के साथ दिल्ली के स्थानीय निकाय चुनाव पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि यहां पिछले 15 सालों से BJP सत्ता पर काबिज है. वह लगातार चौथी बार सत्ता पाने के लिए पूरी जोर लगाए हुए है. वहीं, आम आदमी पार्टी हर क्षेत्र में कड़ी टक्कर देकर यह बताने की कोशिश कर है कि दिल्ली राज्य के बाद निगम की सत्ता पर मेरा हक है. कांग्रेस के साथ कई स्थानीय पार्टियां भी अपने अपने क्षेत्रों में दमखम से चुनाव लड़ रही हैं.
एमसीडी चुनाव में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से किए गए हैं. बाहर से भी कुछ जवान बुलाए गए हैं. चुनाव आयोग सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.
सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम
- 170 टुकड़ी पैरामिलिट्री फोर्स (CAPF) की नियुक्ती की गई है.
- 11000 होमगार्ड उत्तर प्रदेश और 3000 होम गार्ड राजस्थान से बुलाए गए हैं.
- दिल्ली के 4000 होमगार्ड को ड्यूटी पर लगाया जाएगा.
- दिल्ली पुलिस के 45,000 कर्मचारी और अधिकारी विशेष ड्यूटी पर होंगे.
- एमसीडी में कार्यरत 5000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
दिल्ली दंगा के बाद ज्यादा सतर्कताः 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हुए दंगों को देखते हुए पहली बार राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनाव में इस बार संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया है. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को बढ़ाया गया है. 2017 में एमसीडी चुनाव में दिल्ली में 13,138 पोलिंग बूथ पर पैरा मिलिट्री फोर्स के 40 टुकड़े तैनात की गई थी. लेकिन इस बार पैरामिलिट्री फोर्स की संख्या बढ़ाकर 170 टुकड़ियां कर दी गई है. इसमें से 78 टुकड़ियों की नियुक्ति फर्स्ट फेज में कर दी गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में बची हुई 92 टुकड़ियों की संवेदनशील इलाकों में तैनाती कर दी गयी है. इस सबके अलावा संवेदनशील इलाकों में इस बार ड्रोन के जरिए भी गिराने रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: जो नेता गुजरात में गरजे, वे दिल्ली से रहे दूर