ETV Bharat / state

बजट के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- देश बेचने की साजिश

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:14 PM IST

सोमवार को पेश हुए बजट के विरोध में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार देश को बेचने की साजिश कर रही है.

delhi-mahila-congress-protest-regarding-budget-in-delhi
बजट के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट के विरोध में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार देश बेचने की साजिश कर रही है.

बजट के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
जमकर हुआ हंगामा
प्रेस क्लब के बाहर दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई थी. वहां सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. संसद भवन की तरफ कूच कर रही महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के क्रम में पुलिस कर्मियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई देखने को मिली, जिसके बाद सभी महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर नजदीकी थाने ले जाया गया है.


बजट नहीं देश बेचने का है प्लान
दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट, बजट नहीं है बल्कि देश को बेचने का प्लान है. इसमें महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कोई घोषणा नहीं की गई है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर भी महिलाओं पर पड़ा है और सब को यह उम्मीद थी कि बजट में घरेलू महिलाओं के लिए कुछ राहत दी जाएगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट के विरोध में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार देश बेचने की साजिश कर रही है.

बजट के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
जमकर हुआ हंगामा
प्रेस क्लब के बाहर दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई थी. वहां सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. संसद भवन की तरफ कूच कर रही महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के क्रम में पुलिस कर्मियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई देखने को मिली, जिसके बाद सभी महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर नजदीकी थाने ले जाया गया है.


बजट नहीं देश बेचने का है प्लान
दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट, बजट नहीं है बल्कि देश को बेचने का प्लान है. इसमें महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कोई घोषणा नहीं की गई है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर भी महिलाओं पर पड़ा है और सब को यह उम्मीद थी कि बजट में घरेलू महिलाओं के लिए कुछ राहत दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.