नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली में देर शाम कई जगह पर हल्की फुल्की बारिश के बाद सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ गई है. अनुमान है कि कल से एक बार फिर तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक नई वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है जिससे ठंड बढ़ गई है. हालांकि कल से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. इससे पहले सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा तो वही अधिकतम 23 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग का अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम 11 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.