नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी और चढ़ते सियासी पारे के बीच आशा और विश्वास के फूल भी खिल रहे हैं. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से इतर यह खबर सुकून देने वाली है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर बताया कि राजभवन में हरे हरे पौधे फल फूल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि विश्वास और आशा के साथ हमने राज निवास में आठ माह पहले चंदन, हरे सेब, वाटर ऐपल, चिनार और चेरी ब्लासम के पौधे लगाए थे. सेब और वाटर ऐपल में फल आने लगे हैं. चंदन अपनी जड़ें जमा चुका है और सिर्फ 2 हफ्तों में चिनार और चेरी ब्लासम के पौधों में नये पत्ते आने लगे हैं. एलजी ने ट्वीट के साथ सभी पेड़ पौधों की फोटो भी शेयर की है. ट्विटर पर लोगों ने एलजी के इस प्रयास की सराहना की है.
-
विश्वास और आशा के साथ हमने राज निवास में चंदन, हरे सेब, वाटर ऐपल, चिनार और चेरी ब्लासम के पौधे लगाये थे।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आठ महीने बाद सेब और वाटर ऐपल में फल आने लगे हैं, चंदन जड़ें जमा चुका है और सिर्फ 2 हफ्तों में चिनार और चेरी ब्लासम के पौधों में नये पत्ते आने लगे हैं।
🙏 pic.twitter.com/NnAVU2tb24
">विश्वास और आशा के साथ हमने राज निवास में चंदन, हरे सेब, वाटर ऐपल, चिनार और चेरी ब्लासम के पौधे लगाये थे।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2023
आठ महीने बाद सेब और वाटर ऐपल में फल आने लगे हैं, चंदन जड़ें जमा चुका है और सिर्फ 2 हफ्तों में चिनार और चेरी ब्लासम के पौधों में नये पत्ते आने लगे हैं।
🙏 pic.twitter.com/NnAVU2tb24विश्वास और आशा के साथ हमने राज निवास में चंदन, हरे सेब, वाटर ऐपल, चिनार और चेरी ब्लासम के पौधे लगाये थे।
— LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2023
आठ महीने बाद सेब और वाटर ऐपल में फल आने लगे हैं, चंदन जड़ें जमा चुका है और सिर्फ 2 हफ्तों में चिनार और चेरी ब्लासम के पौधों में नये पत्ते आने लगे हैं।
🙏 pic.twitter.com/NnAVU2tb24
ट्वीट कर दी जानकारीः एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट के साथ सभी पेड़ पौधों की तस्वीरें भी पोस्ट किए हैं. एलजी ने ट्विटर पर राज निवास में लगाने के पौधों की फोटो शेयर की तो कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा कि कॉलोनियों के पार्क में भी बहुत जगह पड़ी है कृपया वहां भी पौधे लगवाया जाए.
-
It was with belief & hope that we planted Chandan, Green Apple, Water Apple Chinar & Cherry Blossom saplings at Raj Niwas.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
8 months down, Apples have borne fruit, Chandan has gained ground+girth & in just 2 weeks Chinar & CB have begun to sprout new leaves.
Touch Wood!
🙏 pic.twitter.com/BKmGA3PW6N
">It was with belief & hope that we planted Chandan, Green Apple, Water Apple Chinar & Cherry Blossom saplings at Raj Niwas.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2023
8 months down, Apples have borne fruit, Chandan has gained ground+girth & in just 2 weeks Chinar & CB have begun to sprout new leaves.
Touch Wood!
🙏 pic.twitter.com/BKmGA3PW6NIt was with belief & hope that we planted Chandan, Green Apple, Water Apple Chinar & Cherry Blossom saplings at Raj Niwas.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) June 2, 2023
8 months down, Apples have borne fruit, Chandan has gained ground+girth & in just 2 weeks Chinar & CB have begun to sprout new leaves.
Touch Wood!
🙏 pic.twitter.com/BKmGA3PW6N
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में अब गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मानसून आने के पहले सड़कों के किनारे और कॉलोनियों के पार्को में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाते हैं. दिल्ली नगर निगम और एनडीएमसी की ओर से पौधे लगाए जाते हैं और उनकी देखभाल की जाती है.