नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर विपक्षी दलों के नेता सभी ट्वीटर के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखते हैं. पिछले 24 घंटे में इन नेताओं ने किन मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, यही हमने जाना.
- अरविंद केजरीवाल-
सीएम अरविंद केजरीवाल रोजाना की तरह मीडिया के सामने आए और कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सबको मिलकर टीम इंडिया बनकर काम करना होगा. केंद्र सरकार हर राज्य को ज़रूरत के मुताबिक़ वैक्सीन दे, उसे जनता को लगवाने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकारें निभाएंगी. इसी बात को उन्होंने ट्वीट भी किया. इसके अलावा उन्होंने द्वारका में 'Drive Through Vaccination' सेंटर की शुरुआत की तस्वीरें भी ट्विटर के माध्यम से साझा कि और लिखा कि जल्द ही दिल्ली में ऐसे कई और सेंटर खुलेंगे. हमें इंतज़ार अब सिर्फ़ वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई का है.
- मनीष सिसोदिया-
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ज्यादा एक्टिव नहीं दिखे. उन्होंने ट्वीटर पर सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और बुद्ध को नमन किया. इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट को ही रिट्वीट किया.
- आदेश गुप्ता-
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल के ग्लोबल टेंडर वाले बयान पर निशाना साधते हुए लिखा कि "कौन सी दुनिया में रहते हो @ArvindKejriwal? काम करने की बजाए झूठ बोल रहे हो कि कंपनी राज्यों को सप्लाई नहीं दें रही, जबकि बाकि राज्यों के पास वैक्सीन पहुंच रही है! असलियत यह है कि आप ने समय पर आर्डर ही नहीं किया, हिम्मत है तो आर्डर की कॉपी सार्वजनिक कीजिए.
- अनिल चौधरी-
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी ग्लोबल टेंडर वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए लिखा @ArvindKejriwalआप झूठ क्यों फैला रहे हैं? दिल्ली सरकार ने कब ग्लोबल टेंडर किया? दिल्ली को वेक्सीन नहीं दिला सके, 400 केंद्र बंद हो गए, अब झूठ का सहारा लेकर जनता को मूर्ख बनाने में लगे हैं! उससे बेहतर की कुछ काम कर लेते.
- श्रीनिवास बीवी-
वहीं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा 'आत्मनिर्भर भारत' में अगर 'राज्यों' को वैक्सीन के लिए दूसरे देशों के व्यापारियों की कृपा और शर्तों पर निर्भर कर दिया जाएगा, तो फिर केंद्र में सरकार क्यों चुनी गयी थी? क्या 'भारत के प्रधानमंत्री' को 8PM एपिसोड में रोने धोने और जिम्मेदारी से हाथ पोछने के लिए चुना था?
- सत्येंद्र जैन-
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हेल्थ बुलेटिन ट्वीट करते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम होकर 1.93% और सक्रिय मामले घटकर 1491 हो गए हैं. यह पिछले दो महीनों में सबसे कम है. हमें सभी सावधानियां और कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालने करते रहने की जरूरत है.
- जयप्रकाश-
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस काम तो अपने स्वभाव के अनुसार कर रही हैं जो पिछले 70 सालों में किया. इससे ज्यादा आपको अपेक्षा भी नहीं करनी चाहिए. इस फोटो में कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीनेशन की स्थिति पर बात की गई थी.
- मनोज तिवारी-
उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में राशन वितरण की वीडियो शेयर करते हुए लिखा सेवा भावना संस्कार में होना चाहिये… आज हमारी लोकसभा के सुभाष मोहल्ला में हुआ #सेवा_ही_संगठन के तहत प्रदेश अध्यक्ष @AdeshGuptaBjp जी @MasterBinodbjpआदि प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हुआ सूखा राशन का वितरण.