नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन मामले की चश्मदीद मृत लड़की की दोस्त निधि ने चौंकाने वाली जानकारी साझा की. एक जनवरी की रात क्या हुआ, निधि ने मीडिया से कहा कि बेलेनो कार ने सामने से टक्कर मारी थी. मैं साइड में गिर गई और वह गाड़ी के नीचे आ गई. मृत लड़की बहुत ज्यादा नशे में थी. निधि का आरोप है कि लड़कों को पता था कि गाड़ी के नीचे लड़की फंसी है. फिर भी वह गाड़ी चलाते रहे. वह चिल्ला रही थी. फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. मृत लड़की को गाड़ी दो बार आगे ले गई और दो बार पीछे ले गई. उसके बाद आगे की तरफ ले गई.
उन्होंने कहा कि मैं डर गई थी. नहीं चाहती थी कि मेरे घर वाले को इस बारे में कुछ भी पता चले. इसी वजह से किसी को कुछ नहीं बताया. निधि से जब पूछा गया है कि उसकी दोस्त से लड़ाई हुई थी तो उसने कहा मेरा उससे कोई झगड़ा नहीं था. वह (मृत लड़की) बहुत ज्यादा नशे में थी. स्कूटी चलाने के लिए कह रही थी, मैंने उसे मना किया. वह स्कूटी चलाने की जिद कर रही थी, मैंने उससे कहा तू बहुत नशे में है, मैं होश में हूं, मुझे स्कूटी चलाने दे, लेकिन उसने मुझ पर भरोसा नहीं किया. खुद पर भरोसा किया.
निधि ने बताया कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर स्कूटी को टक्कर मारी थी, यह टक्कर सामने से ही हुई थी. इसके बाद लड़की गाड़ी के नीचे फंस गई थी. उसने बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया. उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा डर गई थी, उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं? "उस समय मुझे सिर्फ यह ठीक लगा कि मैं अपने घर चले जाऊं. मेरे घर में मेरी मां और नानी थी मैंने उन्हें घटना के बारे में सब कुछ बताया था". निधि के मुताबिक उसे डर था कि कहीं वह इस मामले में ना फंस जाए, उस डर से ही उसे अपने दोस्त की समय रहते मदद नहीं की.
ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः PM रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं, 100 से अधिक हड्डियां फैक्चर
बता दें, एक जनवरी की रात जब हादसा हुआ और कुछ घंटे बाद यह जानकारी सामने आईं थीं. उसके अगले दिन पुलिस को मृत लड़की के साथ स्कूटी पर निधि भी थी इसकी जानकारी मिली. बुधवार को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने निधि से पूछताछ की और मजिस्ट्रेट के सामने घटना से संबंधित उसके बयान दर्ज कराए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः मृतका की सहेली बोली- कार की टक्कर से डर गई थी, इसलिए छिप गई