नई दिल्लीः देशभर में सर्राफा व्यापार (Bullion trade) के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा नये नियम (New rules by the central government) लाए गए हैं. इसके अनुसार पहले, जहां सर्राफा व्यापारियों के लिए 31 मई तक हॉल मार्क लेना अनिवार्य किया गया था. वहीं, हालात को देखते हुए तारीख को अब 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. सरकार के इस आदेश का अलग-अलग में संगठनों ने स्वागत किया है.
देश के सबसे बड़े सर्राफा व्यापारी संगठनों में से एक ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (All India Jewelers and Gold Smith Federation) के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा ने वीडियो जारी कर, स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार के द्वारा हॉलमार्क लेने की अंतिम तारीख (last date of taking hallmark) को 15 दिन आगे बढ़ाने के फैसले से व्यापारियों को मामूली राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Baba Ramdev: IMA ने की दिल्ली पुलिस से शिकायत, देशद्रोह की FIR दर्ज करने की मांग
वर्तमान हालातों को देखते हुए हॉलमार्क लेने की अंतिम तारीख को कम से कम एक महीना और आगे बढ़ाया जाना चाहिए. बाजार में इस समय बड़ी संख्या में ऐसी ज्वेलरी है, जो कि हॉलमार्क नहीं हैं. ऐसे में बिना हॉलमार्क की ज्वेलरी का निस्तारण करने में व्यापारियों को समय लगेगा. इसके मद्देनजर कम से कम व्यापारियों को एक महीने का समय मिलना चाहिए. वहीं, गांव-देहात और अन्य क्षेत्रों के सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं और व्यापार की स्थिति को देखते हुए भी तारीख को आगे बढ़ाया जाना जरूरी है.
केंद्र सरकार द्वारा हॉलमार्क ज्वेलरी के मद्देनजर बीएसआई के साथ बनाई गई 15 सदस्य टीम पूरी कोशिश करेगी कि व्यापारियों की समस्या का समाधान जल्द किया जा सके. हालांकि, ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए हॉलमार्क ज्वेलरी की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है.