ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को महिलाओं ने बंधक बनाया - महरौली में जल बोर्ड कर्मचारी बंधक

राजधानी दिल्ली में विकास को लेकर तमाम तरह के वादे किए जाते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत पर लोगों को पानी भी उपलब्ध नहीं की जाती. ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र के कुसुमपुर पहाड़ी के सी ब्लॉक से सामने आई है. जहां पानी की समस्या से जुझ रहीं महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियो को बंधक बना लिया.

Delhi Jal Board employees held hostage by women in delhi
Delhi Jal Board employees held hostage by women in delhi
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र के कुसुमपुर पहाड़ी के सी ब्लॉक मे दिल्ली जल बोर्ड द्वारा होने जा रहे बोर वेल मशीन के कर्मचारियो को महिलाओं ने बंधक बनाया. महिलाओं का आरोप है कि यहां पर पानी की समस्या पिछले कई सालों से है. जब विधायक चुनाव जीते थे तो उन्होंने पानी को लेकर तमाम वादे किए थे लेकिन अभी तक हमें पीने के लिए पानी मुहैया नहीं करा पाए हैं. कई कई दिन पानी नहीं आता. जो पानी आता भी है तो वो गंदा पानी होता है. स्थानीय विधायक नरेश यादव के पास कई बार पानी की समस्या लेकर ये महिलाएं उनके दफ्तर गई. लेकिन कभी भी विधायक जी इन महिलाओं से न मिले और न ही कभी इनकी समस्या सुनी.

स्थानीय महिलाओं का ये भी आरोप है कि कुसुमपुर पहाड़ी के हीं C ब्लॉक मे पहले से कई बोर वेल है जबकि उनके D ब्लॉक मे एक भी बोर वेल नहीं है. उसके बावजूद फिर से C ब्लॉक मे हीं बोर वेल करने के लिए ये मशीन रात के अंधेरे में आई है. जैसे हीं इस बात का पता D ब्लॉक की महिलाओं को मिली उसी समय दर्जनों महिलाएं बोर वेल मशीन के पास पहुंच गईं और उन्हें आगे जाने से रोक दिया. देर रात से शुरू हुआ हंगामा आज दोपहर तक जारी रहा. हंगामा को देखते हुए मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची और स्थिति पर नजर बनाया. वहीं मौके पर महरौली विधायक नरेश यादव के प्रतिनिधि पहुंचे लेकिन महिलाओं ने उनका विरोध किया और मांग की कि विधायक स्वंय मौके पर आएं और हमारी समस्या का निदान करें.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महरौली विधानसभा क्षेत्र के कुसुमपुर पहाड़ी के सी ब्लॉक मे दिल्ली जल बोर्ड द्वारा होने जा रहे बोर वेल मशीन के कर्मचारियो को महिलाओं ने बंधक बनाया. महिलाओं का आरोप है कि यहां पर पानी की समस्या पिछले कई सालों से है. जब विधायक चुनाव जीते थे तो उन्होंने पानी को लेकर तमाम वादे किए थे लेकिन अभी तक हमें पीने के लिए पानी मुहैया नहीं करा पाए हैं. कई कई दिन पानी नहीं आता. जो पानी आता भी है तो वो गंदा पानी होता है. स्थानीय विधायक नरेश यादव के पास कई बार पानी की समस्या लेकर ये महिलाएं उनके दफ्तर गई. लेकिन कभी भी विधायक जी इन महिलाओं से न मिले और न ही कभी इनकी समस्या सुनी.

स्थानीय महिलाओं का ये भी आरोप है कि कुसुमपुर पहाड़ी के हीं C ब्लॉक मे पहले से कई बोर वेल है जबकि उनके D ब्लॉक मे एक भी बोर वेल नहीं है. उसके बावजूद फिर से C ब्लॉक मे हीं बोर वेल करने के लिए ये मशीन रात के अंधेरे में आई है. जैसे हीं इस बात का पता D ब्लॉक की महिलाओं को मिली उसी समय दर्जनों महिलाएं बोर वेल मशीन के पास पहुंच गईं और उन्हें आगे जाने से रोक दिया. देर रात से शुरू हुआ हंगामा आज दोपहर तक जारी रहा. हंगामा को देखते हुए मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची और स्थिति पर नजर बनाया. वहीं मौके पर महरौली विधायक नरेश यादव के प्रतिनिधि पहुंचे लेकिन महिलाओं ने उनका विरोध किया और मांग की कि विधायक स्वंय मौके पर आएं और हमारी समस्या का निदान करें.

दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को महिलाओं ने बंधक बनाया

पढ़ें- दिल्ली के विकासपुरी में बही झूठ की गंगा, आप विधायक रो रहे हैं फंड का रोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.