नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक राघव चड्ढा ने जल बोर्ड के प्रवर्तन अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक अहम बैठक की. जिसमें पानी की बर्बादी या दुरुपयोग को रोकने और दोषी खिलाफ एक्शन लेने पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि जब तक हमारे अधिकारी इसे लेकर सतर्क नहीं होंगे तब तक उपभोक्ताओं तक इस संदेश को पहुंचाना मुश्किल होगा.
नहीं होने देंगे पानी की बर्बादी
राघव चड्ढा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गलती करने पर जुर्माना लगाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 24 घंटे सातों दिन पानी का यह मतलब नहीं कि कोई भी व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करें. हमें इसके खिलाफ सतर्क होना पड़ेगा और इसके लिए जल बोर्ड के प्रवर्तन अधिकारियों को एक्शन लेना पड़ेगा. गलती पाए जाने पर तुरंत चालान कर जुर्माना लेना जरूरी है.
सीवर में कचरा बहाने वाले व्यक्तियों पर त्वरित कार्रवाई
पिछले साल काफी कम चालान काटे जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि एक दो लोगों की सजा पूरे समाज को भुगतनी पड़ती है. दिल्ली जल बोर्ड अपने उपभोक्ताओं को ऐसे लोगों की वजह से परेशानी उठाने नहीं देगा. सीवर में गंदगी या कचरा बहाने से सीवर बंद हो जाते हैं और एक दो लोगों की गलती का नुकसान काफी लोगों को उठाना पड़ता है. सीवर में कचरा बहाने वाले व्यक्तियों पर त्वरित कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जाएगा.
तैयार हो रूपरेखा
प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि जल बोर्ड 1 महीने का सतर्कता अभियान चलाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार की जाए. इस अभियान में हम उन सभी इलाकों में अपनी टीम भेजेंगे, जहां जल बोर्ड के नियमों का ज्यादा उल्लंघन हो रहा है. 1 महीने तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ चालान काटना ही नहीं बल्कि हमें लोगों में पानी के सही उपयोग को लेकर जागरूकता भी फैलानी है. साथ ही यह भी देखने में आया है कि कई बार घरेलू प्रयोग के लिए पानी के कनेक्शन का गैर घरेलू या व्यवसायिक कार्यो के लिए इस्तेमाल हो रहा है. ऐसी किसी भी गलती को दिल्ली जल बोर्ड बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसे कार्यों के लिए दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति या संस्था के खिलाफ तुरंत चालान जारी किया जाए.