नई दिल्ली: पर्यावरण क्षेत्र के गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस इंडिया की तरफ से हाल में किए गए एक अध्ययन में राष्ट्रीय राजधानी को दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर रखा गया है.
संगठन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वैश्विक वायु प्रदूषण 2018 की रिपोर्ट में नई दिल्ली को 62 प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर रखा गया है. रिपोर्ट को आधिकारिक रूप से मंगलवार को जारी किया जाएगा. रिपोर्ट में वायु गुणवत्ता को पीएम 2.5 के संदर्भ में मापा गया है.
बता दें कि टॉप छह सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के लिस्ट में पांच भारत के हैं, वहीं एक पाकिस्तान का भी है. पहले नंबर पर गुरुग्राम, दूसरे पर गाजियाबाद, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का शहर फैसलाबाद और चौथे पर फरीदाबाद व पांचवें पर भिवाड़ी (राजस्थान), छठे पर नोएडा आता है.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 202 in 'Poor' category and PM 10 at 191 in 'Moderate' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/1XerHlOsiS
— ANI (@ANI) March 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 202 in 'Poor' category and PM 10 at 191 in 'Moderate' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/1XerHlOsiS
— ANI (@ANI) March 5, 2019Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 202 in 'Poor' category and PM 10 at 191 in 'Moderate' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/1XerHlOsiS
— ANI (@ANI) March 5, 2019
यहां गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण मंगलवार को भी 5 फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं सोमवार को 10 फ्लाइल डायवर्ट किया गया था.