ETV Bharat / state

स्पाइस जेट फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग खारिज - स्पाइस जेट फ्लाइट

दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइस जेट के फ्लाइट का ऑपरेशन रोकने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि यह कोर्ट का काम नहीं है कि वह ये आदेश दे कि कौन सी फ्लाइट उड़ान भरेगी और कौन सी नहीं.

Delhi HC rejects demand for ban on SpiceJet flight
स्पाइस जेट फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग खारिज
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइस जेट के फ्लाइट का ऑपरेशन रोकने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट ये आदेश नहीं दे सकती कि कौन फ्लाइट उड़ान भरेगी और कौन नहीं. ये कोर्ट का काम नहीं है. हमें कानून के मुताबिक काम करना होता है.

याचिका स्पाइस जेट के उड़ान में पिछले दिनों तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद दायर किया गया था. याचिका वकील राहुल भारद्वाज ने दायर किया था. याचिका में पिछले दिनों स्पाईस जेट के फ्लाईट में हुई घटनाओं का जिक्र किया गया था. याचिका में मांग की गई थी कि स्पाईस जेट का ऑपरेशन ठीक से चल रहा है कि नहीं इसकी जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाए. याचिका में मांग की गई थी कि स्पाईस जेट के फ्लाईट में गड़बड़ियों की वजह से कई यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने जान का डर सताने लगा और उन्हें सदमे के दौर से गुजरना पड़ा. इसके मुआवजे के तौर पर यात्रियों को उनका किराया वापस किया जाए.

बताते चलें कि 6 जुलाई को नागरिक विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने स्पाईस जेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. 19 जून से स्पाईस जेट में आठ तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद ये कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी. डीजीसीए ने स्पाईस जेट को तीन हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइस जेट के फ्लाइट का ऑपरेशन रोकने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट ये आदेश नहीं दे सकती कि कौन फ्लाइट उड़ान भरेगी और कौन नहीं. ये कोर्ट का काम नहीं है. हमें कानून के मुताबिक काम करना होता है.

याचिका स्पाइस जेट के उड़ान में पिछले दिनों तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद दायर किया गया था. याचिका वकील राहुल भारद्वाज ने दायर किया था. याचिका में पिछले दिनों स्पाईस जेट के फ्लाईट में हुई घटनाओं का जिक्र किया गया था. याचिका में मांग की गई थी कि स्पाईस जेट का ऑपरेशन ठीक से चल रहा है कि नहीं इसकी जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाए. याचिका में मांग की गई थी कि स्पाईस जेट के फ्लाईट में गड़बड़ियों की वजह से कई यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने जान का डर सताने लगा और उन्हें सदमे के दौर से गुजरना पड़ा. इसके मुआवजे के तौर पर यात्रियों को उनका किराया वापस किया जाए.

बताते चलें कि 6 जुलाई को नागरिक विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने स्पाईस जेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. 19 जून से स्पाईस जेट में आठ तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद ये कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी. डीजीसीए ने स्पाईस जेट को तीन हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.