ETV Bharat / state

अंतरधार्मिक जोड़े की शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया आदेश - अंतरधार्मिक शादी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश से भागकर आए एक अंतरधार्मिक जोड़े की शादी का रजिस्ट्रेशन करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वो जोड़े के ठहरने का प्रमाणपत्र पांच दिनों के अंदर एसडीएम को सौंपें ताकि शादी की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश से भागकर आए एक अंतरधार्मिक जोड़े की शादी का रजिस्ट्रेशन करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वो जोड़े के ठहरने का प्रमाणपत्र पांच दिनों के अंदर एसडीएम को सौंपें ताकि शादी की प्रक्रिया पूरी की जा सके. कोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर शादी के रजिस्ट्रेशन का आदेश दिया.


एसडीएम मांग रहे हैं स्टे सर्टिफिकेट
इस जोड़े ने दिसंबर 2020 में भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट ने उस समय इस जोड़े की सुरक्षा का आदेश दिया था. इस जोड़े को दिल्ली सरकार ने मुखर्जी नगर इलाके में आवास की सुविधा दी थी. उस समय से ये जोड़ा वहीं रह रहा है. लेकिन ये जोड़ा अपनी शादी नहीं कर पा रहा है. स्थानीय एसडीएम के यहां शादी का रजिस्ट्रेशन होना है लेकिन वो मुखर्जी नगर में रहने का स्टे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं. स्टे सर्टिफिकेट मुखर्जी नगर थाने के एसएचओ को देना है.

ये भी पढ़ें- टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी, मीडिया में जानकारी लीक करने का आरोप


प्रशासन ने खड़ी की शादी के लिए अड़चन


इस जोड़े ने दिसंबर 2020 से कई बार एसडीएम और एसएचओ को इस संबंध में पत्र लिखा था, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला. जोड़े की ओर से पेश वकील वृंदा ग्रोवर ने कोर्ट से कहा कि संबंधित प्रशासन पूरी प्रक्रिया को ही बाधित करना चाहती है. जिसके बाद उन्होंने दोबारा कोर्ट का रुख किया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: रेल रोको कार्यक्रम के तहत बंद पड़े मेट्रो स्टेशन दोबारा खुले

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश से भागकर आए एक अंतरधार्मिक जोड़े की शादी का रजिस्ट्रेशन करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वो जोड़े के ठहरने का प्रमाणपत्र पांच दिनों के अंदर एसडीएम को सौंपें ताकि शादी की प्रक्रिया पूरी की जा सके. कोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर शादी के रजिस्ट्रेशन का आदेश दिया.


एसडीएम मांग रहे हैं स्टे सर्टिफिकेट
इस जोड़े ने दिसंबर 2020 में भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट ने उस समय इस जोड़े की सुरक्षा का आदेश दिया था. इस जोड़े को दिल्ली सरकार ने मुखर्जी नगर इलाके में आवास की सुविधा दी थी. उस समय से ये जोड़ा वहीं रह रहा है. लेकिन ये जोड़ा अपनी शादी नहीं कर पा रहा है. स्थानीय एसडीएम के यहां शादी का रजिस्ट्रेशन होना है लेकिन वो मुखर्जी नगर में रहने का स्टे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं. स्टे सर्टिफिकेट मुखर्जी नगर थाने के एसएचओ को देना है.

ये भी पढ़ें- टूलकिट मामला: दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी, मीडिया में जानकारी लीक करने का आरोप


प्रशासन ने खड़ी की शादी के लिए अड़चन


इस जोड़े ने दिसंबर 2020 से कई बार एसडीएम और एसएचओ को इस संबंध में पत्र लिखा था, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला. जोड़े की ओर से पेश वकील वृंदा ग्रोवर ने कोर्ट से कहा कि संबंधित प्रशासन पूरी प्रक्रिया को ही बाधित करना चाहती है. जिसके बाद उन्होंने दोबारा कोर्ट का रुख किया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: रेल रोको कार्यक्रम के तहत बंद पड़े मेट्रो स्टेशन दोबारा खुले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.