ETV Bharat / state

Mukherjee Nagar Fire: कोचिंग में आग की घटना पर दिल्ली सरकार और MCD को हाई कोर्ट का नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब

उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है. हाई कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार और एमसीडी को नोटिस जारी किया है. उनसे दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना का खुद से संज्ञान लिया है. कोर्ट ने दिल्ली फायर सर्विसेज, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया है. साथ ही ऐसी इमारतों के फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट ने तीनों निकायों को मामले में दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है.

फायर सर्विस अथॉरिटीज देखेगी कि ऐसी इमारतों में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट है या नहीं. हाई कोर्ट ने तीनों निकायों को जवाब देने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया है. तीन जुलाई को चीफ जस्टिस की कोर्ट इस मामले पर विचार करेगी. बता दें कि मुखर्जी नगर में गुरुवार को संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं और रस्सी के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घटना से जुड़ें कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में छात्र कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Mukherjee Nagar: बिना पंजीकरण अवैध तरीके से चल रहे कई कोचिंग सेंटर, सुरक्षा मानकों का नहीं रखते ध्यान

दमकल विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को रेस्क्यू किया. आग से घायल हुए अधिकांश छात्रों को कल ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जबकि कुछ छात्रों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है मुखर्जी नगर देश की राजधानी में एक बड़ा कोचिंग हब है. यहां देशभर से बच्चे सिविल सेवा सहित अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ेंः Fire in Mukherjee nagar: दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदे छात्र

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना का खुद से संज्ञान लिया है. कोर्ट ने दिल्ली फायर सर्विसेज, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया है. साथ ही ऐसी इमारतों के फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट ने तीनों निकायों को मामले में दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है.

फायर सर्विस अथॉरिटीज देखेगी कि ऐसी इमारतों में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट है या नहीं. हाई कोर्ट ने तीनों निकायों को जवाब देने के लिए दो हफ्तों का वक्त दिया है. तीन जुलाई को चीफ जस्टिस की कोर्ट इस मामले पर विचार करेगी. बता दें कि मुखर्जी नगर में गुरुवार को संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं और रस्सी के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घटना से जुड़ें कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में छात्र कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल से रस्सी के सहारे नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Mukherjee Nagar: बिना पंजीकरण अवैध तरीके से चल रहे कई कोचिंग सेंटर, सुरक्षा मानकों का नहीं रखते ध्यान

दमकल विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को रेस्क्यू किया. आग से घायल हुए अधिकांश छात्रों को कल ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जबकि कुछ छात्रों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है मुखर्जी नगर देश की राजधानी में एक बड़ा कोचिंग हब है. यहां देशभर से बच्चे सिविल सेवा सहित अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ेंः Fire in Mukherjee nagar: दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदे छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.