ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विधानसभा अध्येताओं की बर्खास्तगी पर लगी रोक हटाई, कहा- रिसर्चर्स खटखटा सकते शीर्ष अदालत का दरवाजा - delhi assembly research centre fellowship

हाई कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा अनुसंधान केंद्र फेलोशिप कार्यक्रम के तहत रिसर्च की सेवाएं वापस लेने के फैसले पर लगी रोक को हटा लिया है. उन्होंने कहा कि रिसर्चर्स अगर चाहे तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला वापस ले लिया. दिल्ली विधानसभा अनुसंधान केंद्र फेलोशिप कार्यक्रम के तहत रिसचर्स की सेवाएं वापस लेने के दिल्ली विधान सभा सचिवालय के आदेश पर पहले से लगाई गई रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है. न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है.

हाईकोर्ट ने लिया फैसला वापस: न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले फेलो की सेवाओं को समाप्त करने वाले पत्र पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया था. इसलिए हाई कोर्ट को कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं करना चाहिए था जो दिल्ली विधानसभा सचिवालय के आदेश पर प्रभावी रूप से रोक लगाता हो.

हालांकि, हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के लिए उचित स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए शीर्ष अदालत से संपर्क करने का विकल्प हमेशा खुला है. न्यायमूर्ति प्रसाद ने 21 सितंबर को अपने अंतरिम आदेश में दिल्ली विधानसभा सचिवालय के आदेश पर रोक लगा दी थी और यह बताने के लिए कहा था कि जब अध्यक्ष ने स्वयं निर्णय पर आपत्ति जताई थी तो वह अध्येताओं की बर्खास्तगी पर क्यों सहमत हुए थे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में दोबारा बहाल होंगे रिसर्च फेलो और एसोसिएट फेलो, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर स्पीकर ने दी अनुमति

आरक्षण नीति का नहीं हुआ पालन: अध्येताओं ने यह तर्क देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि उन्हें 2019 में एक विज्ञापन और उचित चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्त किया गया था. कोर्ट को बताया गया कि फेलो की सेवाएं नियमित रूप से हर दो साल के बाद बढ़ाई जाती थीं और कुछ को छोड़कर उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हो जाता. याचिकाकर्ताओं की सेवाएं समाप्त कर दी गई क्योंकि इनकी चयन प्रक्रिया में आरक्षण नीति का पालन नहीं किया गया था और उपराज्यपाल की मंजूरी नहीं ली गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली असेंबली रिसर्च फेलो अपने पदों पर बने रहेंगे, हाईकोर्ट ने एलजी के आदेश पर लगाई रोक

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला वापस ले लिया. दिल्ली विधानसभा अनुसंधान केंद्र फेलोशिप कार्यक्रम के तहत रिसचर्स की सेवाएं वापस लेने के दिल्ली विधान सभा सचिवालय के आदेश पर पहले से लगाई गई रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है. न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है.

हाईकोर्ट ने लिया फैसला वापस: न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले फेलो की सेवाओं को समाप्त करने वाले पत्र पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया था. इसलिए हाई कोर्ट को कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं करना चाहिए था जो दिल्ली विधानसभा सचिवालय के आदेश पर प्रभावी रूप से रोक लगाता हो.

हालांकि, हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के लिए उचित स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए शीर्ष अदालत से संपर्क करने का विकल्प हमेशा खुला है. न्यायमूर्ति प्रसाद ने 21 सितंबर को अपने अंतरिम आदेश में दिल्ली विधानसभा सचिवालय के आदेश पर रोक लगा दी थी और यह बताने के लिए कहा था कि जब अध्यक्ष ने स्वयं निर्णय पर आपत्ति जताई थी तो वह अध्येताओं की बर्खास्तगी पर क्यों सहमत हुए थे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में दोबारा बहाल होंगे रिसर्च फेलो और एसोसिएट फेलो, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर स्पीकर ने दी अनुमति

आरक्षण नीति का नहीं हुआ पालन: अध्येताओं ने यह तर्क देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि उन्हें 2019 में एक विज्ञापन और उचित चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्त किया गया था. कोर्ट को बताया गया कि फेलो की सेवाएं नियमित रूप से हर दो साल के बाद बढ़ाई जाती थीं और कुछ को छोड़कर उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हो जाता. याचिकाकर्ताओं की सेवाएं समाप्त कर दी गई क्योंकि इनकी चयन प्रक्रिया में आरक्षण नीति का पालन नहीं किया गया था और उपराज्यपाल की मंजूरी नहीं ली गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली असेंबली रिसर्च फेलो अपने पदों पर बने रहेंगे, हाईकोर्ट ने एलजी के आदेश पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.