नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में जहां कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं इसके इलाज के लिए जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली के अधिकतर अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबर आ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकरा सभी जरूरी कदम उठा रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है. वहीं अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी किल्लत साफ नजर आ रही है. गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 306 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 26 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर अब तक के उच्चतम स्तर 36.24 फीसदी हो गई है.
25 अप्रैल को शुरू होगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
केंद्र सरकार की पहल के बाद छत्तरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर 25 अप्रैल को शुरू होने जा रहा है. इसकी व्यवस्था फिर से ITBP के हवाले रहनें वाली है. इसकी एडवायजरी गृहमंत्रालय ने जारी है.
ऑक्सीजन की वजह से सर गंगा राम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत
इसी बीच दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 25 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं सुबह 9:30 बजे 2 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकी है. जबकि यहां रात में ही ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अन्य 60 मरीजों की हालत बेहद खराब है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
सीएम केजरीवाल ने पीएम से की बात
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कोरोना की स्थिति से अवगत कराया. केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि एक स्टीमेट के हिसाब से दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, आपने हमारा कोटा 480 टन कर दिया है, लेकिन पिछले 24 घंटे में 480 टन में से भी केव 350 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंच सकी है.
नोएडा में कोविड पीड़ित ने किया सुसाइड
नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज युवक ने सुसाइड कर लिया है. युवक ने अपने वार्ड से नीचे कूदकर जान दे दी है. जानकारी के अनुसार कोरोना की वजह से युवक डिस्प्रेशन में चल रहा था. वहीं परिवार वाले बिना शिकायत के शव को अपने साथ ले गए.
एक और पुलिसकर्मी की जान गई
कोरोना की वजह से एक दिल्ली पुलिस कर्मी की जान चली गई है. कोविड संक्रमण की वजह से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. बता दें कि बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. अभी तक दिल्ली पुलिस के 9000 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 38 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं. चार पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत महज एक सप्ताह वे भीतर हुई है.
मुकुंद अस्पताल पहुंचाई ऑक्सीजन
आनंद विहार इलाके में स्थित शांति मुकुंद अस्पताल प्रशासन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि अस्पताल में भर्ती कोरोना के 110 मरीज गंभीर हालत में हैं, जिन्हें अगर समय रहते ऑक्सीजन नहीं मुहैया कराई गई, तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मोदीनगर से ऑक्सीजन का टैंकर शांति मुकुंद अस्पताल पहुंचाया गया.
दिल्ली पुलिस की मदद से मैक्स अस्पताल पुहंची ऑक्सीजन
मैक्स साकेत अस्पताल के ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस नें 2 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की. 1 टन कोविड वार्ड के लिए और 1 टन दूसरे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. बता दें कि अस्पताल की तरफ से सुबह लगभग 9 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ऑक्सीजन स्टॉक खत्म होने की बात कही थी.