ETV Bharat / state

कोरोना: प्राइवेट हॉस्पिटल में 80% ICU बेड रिजर्व करने के आदेश पर रोक बरकरार - प्राइवेट हॉस्पिटल

कोर्ट की सिंगल बेंच ने प्राइवेट अस्पतालों को अपने आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था. जिस पर हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार ने याचिका दायर की है. मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

corona patients in private hospital
दिल्ली प्राइवेट हॉस्पिटल
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 3:00 PM IST

नई दिल्ली: हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आज प्राइवेट अस्पतालों को अपने आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के आदेश पर रोक के फैसले को बरकरार रखा है. कोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

बेड रिजर्व करने के मामले पर रोक बरकरार

चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार और एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.


कोरोना के मामले असाधारण तरीके से बढ़ रहे हैं


आज सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से एएसजी संजय जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों के मात्र 2 फीसदी अस्पतालों को अपने आईसीयू बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा गया है. कोरोना के मामले शतरंज के खेल की तरह हो गए हैं. हर घंटे हमें तुरंत फैसले करने होते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले असाधारण तरीके से बढ़ रहे हैं. एक मॉडरेट रोगी को गंभीर रोगी में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है.


सिंगल बेंच के फैसले पर रोक नहीं


संजय जैन ने कहा कि इस समय बेड बढ़ाने की जरूरत है. अगर अस्पताल अपनी क्षमता का फीसदी बढ़ा सकते हैं, तो कोरोना के लिए आरक्षित बेड भी बढ़ाना होगा, क्योंकि मरीज भी बढ़ रहे हैं. तब कोर्ट ने कहा कि सिंगल बेंच की चिंता कोरोना के रोगियों के लिए आईसीयू बेड आरक्षित करने को लेकर है. दूसरी बीमारियों के रोगों के लिए नहीं.

कोर्ट ने पूछा कि क्या दिल्ली सरकार के आदेश में नर्सिंग होम भी शामिल हैं, जिनके पास आईसीयू भी नहीं है. तब जैन ने कहा कि दिल्ली के 31 अस्पतालों ने याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी समस्या को जनहित का कहकर याचिका दायर किया है. दिल्ली के सभी अस्पतालों में ये आरक्षण नहीं है. कुछ खास अस्पतालों के लिए ही है. उन्होंने कोर्ट से सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया.


सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती दी


याचिका में दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सिंगल बेंच ने 22 सितंबर के अपने आदेश में दिल्ली सरकार के कोरोना से निपटने के लिए किए गए उपायों पर कोई गौर नहीं किया. सिंगल बेंच के फैसले से निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. याचिका में कहा गया है कि सिंगल बेंच का फैसला मनमाना और गैरकानूनी है.


'बीमारी खुद कभी आरक्षण का आधार नहीं बन सकती'


पिछले 22 सितंबर को जस्टिस नवीन चावला की सिंगल बेंच ने प्राइवेट अस्पतालों को अपने आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने दिल्ली सरकार के आदेश को संविधान की धारा-21 के खिलाफ बताया था. सिंगल बेंच ने कहा था कि बीमारी खुद कभी आरक्षण का आधार नहीं बन सकती है.

सिंगल बेंच के समक्ष याचिका एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर ने दायर किया था. याचिका में दिल्ली सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी. सिंगल बेंच ने केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के इस आदेश से कोरोना के अलावा दूसरे रोगों से पीड़ित मरीजों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

'दिल्ली सरकार का फैसला मनमाना और गैरकानूनी'


सिंगल बेंच के समक्ष दायर याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का ये फैसला बिना पूर्व विचार-विमर्श के लिया गया है. फैसला लेने के पहले वर्तमान में रोगियों की जरूरतों का ध्यान नहीं रखा गया है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का फैसला मनमाना और गैरकानूनी है. याचिका में कहा गया है कि निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए 40 फीसदी आईसीयू बेड आरक्षित करने की मांग की है.

नई दिल्ली: हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आज प्राइवेट अस्पतालों को अपने आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के आदेश पर रोक के फैसले को बरकरार रखा है. कोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

बेड रिजर्व करने के मामले पर रोक बरकरार

चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार और एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.


कोरोना के मामले असाधारण तरीके से बढ़ रहे हैं


आज सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से एएसजी संजय जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों के मात्र 2 फीसदी अस्पतालों को अपने आईसीयू बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा गया है. कोरोना के मामले शतरंज के खेल की तरह हो गए हैं. हर घंटे हमें तुरंत फैसले करने होते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले असाधारण तरीके से बढ़ रहे हैं. एक मॉडरेट रोगी को गंभीर रोगी में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है.


सिंगल बेंच के फैसले पर रोक नहीं


संजय जैन ने कहा कि इस समय बेड बढ़ाने की जरूरत है. अगर अस्पताल अपनी क्षमता का फीसदी बढ़ा सकते हैं, तो कोरोना के लिए आरक्षित बेड भी बढ़ाना होगा, क्योंकि मरीज भी बढ़ रहे हैं. तब कोर्ट ने कहा कि सिंगल बेंच की चिंता कोरोना के रोगियों के लिए आईसीयू बेड आरक्षित करने को लेकर है. दूसरी बीमारियों के रोगों के लिए नहीं.

कोर्ट ने पूछा कि क्या दिल्ली सरकार के आदेश में नर्सिंग होम भी शामिल हैं, जिनके पास आईसीयू भी नहीं है. तब जैन ने कहा कि दिल्ली के 31 अस्पतालों ने याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी समस्या को जनहित का कहकर याचिका दायर किया है. दिल्ली के सभी अस्पतालों में ये आरक्षण नहीं है. कुछ खास अस्पतालों के लिए ही है. उन्होंने कोर्ट से सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया.


सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती दी


याचिका में दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सिंगल बेंच ने 22 सितंबर के अपने आदेश में दिल्ली सरकार के कोरोना से निपटने के लिए किए गए उपायों पर कोई गौर नहीं किया. सिंगल बेंच के फैसले से निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. याचिका में कहा गया है कि सिंगल बेंच का फैसला मनमाना और गैरकानूनी है.


'बीमारी खुद कभी आरक्षण का आधार नहीं बन सकती'


पिछले 22 सितंबर को जस्टिस नवीन चावला की सिंगल बेंच ने प्राइवेट अस्पतालों को अपने आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने दिल्ली सरकार के आदेश को संविधान की धारा-21 के खिलाफ बताया था. सिंगल बेंच ने कहा था कि बीमारी खुद कभी आरक्षण का आधार नहीं बन सकती है.

सिंगल बेंच के समक्ष याचिका एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर ने दायर किया था. याचिका में दिल्ली सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी. सिंगल बेंच ने केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के इस आदेश से कोरोना के अलावा दूसरे रोगों से पीड़ित मरीजों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

'दिल्ली सरकार का फैसला मनमाना और गैरकानूनी'


सिंगल बेंच के समक्ष दायर याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का ये फैसला बिना पूर्व विचार-विमर्श के लिया गया है. फैसला लेने के पहले वर्तमान में रोगियों की जरूरतों का ध्यान नहीं रखा गया है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का फैसला मनमाना और गैरकानूनी है. याचिका में कहा गया है कि निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए 40 फीसदी आईसीयू बेड आरक्षित करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.