नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है.फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, इस याचिका में कहा गया था कि फिल्म लोकसभा चुनावों के शुरू होने से पहले ही रिलीज की जा रही है और ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
याचिका में ये भी कहा गया था कि चुनावों से पहले इस फिल्म को रिलीज किए जाने के कारण ये वोटर्स को प्रभावित कर सकती है. याचिका में फिल्म की रिलीज को टालने के लिए कोर्ट से गुहार की गई थी.
इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है, फिल्म में में अभिनेता विवेक ओबेराय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायणन अहम किरदार अदा कर रहे हैं.