नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा 31 हज़ार के पार पहुंच चुका है. आंकड़ों में बढ़ोतरी के साथ ही अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में बेड की किल्लत सामने आ रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना का इलाज कर रहे दिल्ली के 22 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे अपने यहां बेड की क्षमता 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ाएं.
1441 से बढ़कर 3456 होंगे बेड
जिन अस्पतालों को यह आदेश दिया गया है, उनमें अपोलो, बत्रा, फोर्टिस, बीएल कपूर, महाराजा अग्रसेन, वेंकटश्वर, सेंट स्टीफेंस और होली फौमिली जैसे अस्पताल शामिल हैं. इन सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर 7,323 बेड हैं, जिनमें से 1441 को अभी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया था. लेकिन दिल्ली सरकार के नए आदेश के बाद अब इन अस्पतालों के 3,456 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा.
कोरोना ऐप में अपडेट करें
इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सभी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट यह सुनिश्चित करेंगे कि बढ़ाए गए बेड सहित सभी जानकारियां कोरोना ऐप में तत्काल प्रभाव से अपडेट कर दिया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 50 बेड की क्षमता वाले सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को कोरोना मरीजों के लिए 20 फीसदी बेड आरक्षित करने का आदेश दिया था.