ETV Bharat / state

दिल्ली: 22 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश, बेड की क्षमता 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ाएं

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 22 अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने का आदेश दिया है. इन सभी अस्पतालों में में कुल मिलाकर 7,323 बेड हैं, जिनमें से 1,441 को अभी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया था.

delhi govt order 22 private hospitals to increase their bed capacity
दिल्ली सरकार ने दिया 22 अस्पतालों को आदेश
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा 31 हज़ार के पार पहुंच चुका है. आंकड़ों में बढ़ोतरी के साथ ही अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में बेड की किल्लत सामने आ रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना का इलाज कर रहे दिल्ली के 22 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे अपने यहां बेड की क्षमता 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ाएं.

दिल्ली सरकार ने दिया 22 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश


1441 से बढ़कर 3456 होंगे बेड

जिन अस्पतालों को यह आदेश दिया गया है, उनमें अपोलो, बत्रा, फोर्टिस, बीएल कपूर, महाराजा अग्रसेन, वेंकटश्वर, सेंट स्टीफेंस और होली फौमिली जैसे अस्पताल शामिल हैं. इन सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर 7,323 बेड हैं, जिनमें से 1441 को अभी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया था. लेकिन दिल्ली सरकार के नए आदेश के बाद अब इन अस्पतालों के 3,456 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा.

delhi govt order 22 private hospitals to increase their bed capacity
22 प्राइवेट अस्पतालों को जारी आदेश


कोरोना ऐप में अपडेट करें

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सभी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट यह सुनिश्चित करेंगे कि बढ़ाए गए बेड सहित सभी जानकारियां कोरोना ऐप में तत्काल प्रभाव से अपडेट कर दिया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 50 बेड की क्षमता वाले सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को कोरोना मरीजों के लिए 20 फीसदी बेड आरक्षित करने का आदेश दिया था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा 31 हज़ार के पार पहुंच चुका है. आंकड़ों में बढ़ोतरी के साथ ही अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में बेड की किल्लत सामने आ रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना का इलाज कर रहे दिल्ली के 22 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे अपने यहां बेड की क्षमता 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ाएं.

दिल्ली सरकार ने दिया 22 प्राइवेट अस्पतालों को आदेश


1441 से बढ़कर 3456 होंगे बेड

जिन अस्पतालों को यह आदेश दिया गया है, उनमें अपोलो, बत्रा, फोर्टिस, बीएल कपूर, महाराजा अग्रसेन, वेंकटश्वर, सेंट स्टीफेंस और होली फौमिली जैसे अस्पताल शामिल हैं. इन सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर 7,323 बेड हैं, जिनमें से 1441 को अभी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया था. लेकिन दिल्ली सरकार के नए आदेश के बाद अब इन अस्पतालों के 3,456 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा.

delhi govt order 22 private hospitals to increase their bed capacity
22 प्राइवेट अस्पतालों को जारी आदेश


कोरोना ऐप में अपडेट करें

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सभी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट यह सुनिश्चित करेंगे कि बढ़ाए गए बेड सहित सभी जानकारियां कोरोना ऐप में तत्काल प्रभाव से अपडेट कर दिया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 50 बेड की क्षमता वाले सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को कोरोना मरीजों के लिए 20 फीसदी बेड आरक्षित करने का आदेश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.