नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 6 से 9 वीं कक्षा में नॉन प्लान के तहत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने उन बच्चों को उम्र सीमा में छूट देने का फैसला किया है, जो गत वर्ष एडमिशन कोरोना की वजह से नहीं ले सके थे.
पढ़ें- Delhi Government Schools Admission: 6 से 9 क्लास तक एडमिशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
छात्र एडमिशन के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत सूची 14 जुलाई को जारी होगी. इसके अलावा दूसरे चरण के तहत 23 जुलाई से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
यह है निर्धारित उम्र सीमा
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इस साल दाखिले के दौरान उम्र सीमा में छूट देने का फैसला किया है. छठी क्लास में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2021 तक छात्र का 10 साल या 12 साल से कम होना चाहिए. इसके अलावा 7 वीं क्लास में एडमिशन के लिए 11 साल या 13 साल से कम उम्र होनी चाहिए. वहीं आठवीं क्लास में एडमिशन के लिए 12 साल या 14 साल से कम उम्र होनी चाहिए.
इसके अलावा 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए 13 साल या 15 साल से कम होनी चाहिए. वहीं विशेष परिस्थिति को ध्यान रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने उम्र सीमा में 6 महीने की छूट दी है लेकिन यह प्रिंसिपल पर निर्भर करेगा. इसके अलावा दिव्यांग छात्र को उम्र सीमा में 4 साल की छूट दी गई है. लेकिन उम्र सीमा में छूट के लिए अभिभावक को अप्लाई करना पड़ेगा.