नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की घोषणा के बाद से ही आम आदमी पार्टी इसके प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. पार्टी इसका पूरा सियासी फायदा लेना चाहती है और यही कारण है कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सभी नेताओं को मैदान में उतार दिया है.
लोगों के बीच जाने लगे है मंत्री
फ्री बिजली योजना को लेकर AAP के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान बीते दिनों ही अरविंद केजरीवाल के घर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनका धन्यवाद करने पहुंचे थे, लेकिन अब सरकार के मंत्री भी इस योजना को लेकर जमीन पर उतरने लगे हैं और लोगों के बीच जाने लगे हैं.
पोस्टर की मदद से कर रहे है प्रचार
इसी कड़ी में AAP सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम अपनी विधानसभा सीमापुरी में रोड शो करते दिखे, जहां वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फ्री बिजली के फायदे लिखा बड़ा सा पोस्टर लिए गलियों में घूम रहे थे.
'पहले किया था पानी माफ, अब किया है बिजली माफ' के नारों के साथ राजेंद्र पाल गौतम ने कई गलियों का दौरा किया और लोगों को इसके फायदे बताते हुए इससे भी अवगत कराया.
फ्री पानी के बाद फ्री बिजली
गौरतलब है कि AAP ने विधानसभा चुनाव से पहले फ्री पानी का वादा किया था और सरकार बनने के बाद उसे पूरा भी किया. वहीं अब 5 साल बाद आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त किया जा चुका है.