ETV Bharat / state

कोरोना की आशंकित लहर को लेकर दिल्ली सरकार ने कसी कमर - दिल्ली सरकार ने पूरी की तैयारी

कोरोना की आशंकित लहर को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. होम आइसोलेशन में इलाज और पैनिक दूर करने के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

feared wave of Corona
feared wave of Corona
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों से कोरोना के नए वेरिएंट और मामलों में बढ़ोतरी की ख़बरें आने लगी हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार भी अपनी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती है. पिछले कई महीनों से इंतजामों का दावा कर रही दिल्ली की केजरीवाल सरकार सबसे पहले होम आइसोलेशन से मरीज़ों के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है. इसके लिए बकायदा एक कंपनी हायर की गई है, जो मरीज़ों के इलाज से लेकर उनकी मनोस्थिति पर भी ध्यान देगी. तीन महीने में प्रोजेक्ट के लिए 2.5 करोड़ तक के व्यय का बजट निर्धारित किया गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी हायर करने के पीछे लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है. इस कंपनी को रोजाना 1200 नए मरीज़ों की औसतन संख्या के हिसाब से टेंडर दिया जाएगा. किसी भी संक्रमित व्यक्ति को रोजाना कॉल कर हाल चाल पूछने से लेकर टेम्परेचर मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन सैचुरेशन, टेलेफ़ोनिक काउंसलिंग और सभी रिकॉर्ड सरकार को मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी इस कंपनी की होगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट पर बोले गोपाल राय, बचाव के इंतजाम पूरे, लेकिन लोग भी रहें सावधान

अधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए मरीज़ों को दस दिन तक नियमों का पालन करना होगा. कंपनी के प्रतिनिधि इन दिनों में हर अगले मानक का ध्यान रखेंगे और इस संबंध में जानकारी सरकार को मुहैया कराएंगे. स्थिति खराब होने पर मरीज को एम्बुलेंस कर अस्पताल भेजे जाने की सलाह दी जाएगी. साथ ही दस दिन तक होम आइसोलेशन पूरा करने वालों को दोबारा टेस्ट नहीं कर उनका समय पूरा मान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: corona updates: पिछले 24 घंटों में 15 हजार से कम कोरोना केस, 549 मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजना को दिवाली के बाद तक फ़ाइनल करने की तैयारी है. अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले बेशक़ कम हैं, लेकिन जिस तरह से दूसरे देशों के हाल हैं कोरोना की लहर की आशंका बनी हुई है. दिल्ली के लोगों को इस संबंध में सावधानी बरतने की सलाह तो दी ही जा रही है साथ ही सरकार और ख़ासकर स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोनाः दिल्ली में सीमित हैं आंकड़े और पॉजिटिविटी रेट, सरकार भी दे रही अच्छे संकेत

इससे पहले बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 37 नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़, दिल्ली का पॉज़िटिविटी रेट 0.06 फ़ीसदी है. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में महामारी के चलते किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14 लाख 39 हज़ार 788 मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 59 हजार 293 टेस्ट हुए हैं. इसमें आरटीपीसीआर टेस्टों की संख्या 45 हजार 731 तो एंटीजन की संख्या 13 हजार 562 है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों से कोरोना के नए वेरिएंट और मामलों में बढ़ोतरी की ख़बरें आने लगी हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार भी अपनी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती है. पिछले कई महीनों से इंतजामों का दावा कर रही दिल्ली की केजरीवाल सरकार सबसे पहले होम आइसोलेशन से मरीज़ों के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है. इसके लिए बकायदा एक कंपनी हायर की गई है, जो मरीज़ों के इलाज से लेकर उनकी मनोस्थिति पर भी ध्यान देगी. तीन महीने में प्रोजेक्ट के लिए 2.5 करोड़ तक के व्यय का बजट निर्धारित किया गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी हायर करने के पीछे लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है. इस कंपनी को रोजाना 1200 नए मरीज़ों की औसतन संख्या के हिसाब से टेंडर दिया जाएगा. किसी भी संक्रमित व्यक्ति को रोजाना कॉल कर हाल चाल पूछने से लेकर टेम्परेचर मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन सैचुरेशन, टेलेफ़ोनिक काउंसलिंग और सभी रिकॉर्ड सरकार को मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी इस कंपनी की होगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट पर बोले गोपाल राय, बचाव के इंतजाम पूरे, लेकिन लोग भी रहें सावधान

अधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए मरीज़ों को दस दिन तक नियमों का पालन करना होगा. कंपनी के प्रतिनिधि इन दिनों में हर अगले मानक का ध्यान रखेंगे और इस संबंध में जानकारी सरकार को मुहैया कराएंगे. स्थिति खराब होने पर मरीज को एम्बुलेंस कर अस्पताल भेजे जाने की सलाह दी जाएगी. साथ ही दस दिन तक होम आइसोलेशन पूरा करने वालों को दोबारा टेस्ट नहीं कर उनका समय पूरा मान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: corona updates: पिछले 24 घंटों में 15 हजार से कम कोरोना केस, 549 मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजना को दिवाली के बाद तक फ़ाइनल करने की तैयारी है. अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले बेशक़ कम हैं, लेकिन जिस तरह से दूसरे देशों के हाल हैं कोरोना की लहर की आशंका बनी हुई है. दिल्ली के लोगों को इस संबंध में सावधानी बरतने की सलाह तो दी ही जा रही है साथ ही सरकार और ख़ासकर स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोनाः दिल्ली में सीमित हैं आंकड़े और पॉजिटिविटी रेट, सरकार भी दे रही अच्छे संकेत

इससे पहले बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 37 नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़, दिल्ली का पॉज़िटिविटी रेट 0.06 फ़ीसदी है. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में महामारी के चलते किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14 लाख 39 हज़ार 788 मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 59 हजार 293 टेस्ट हुए हैं. इसमें आरटीपीसीआर टेस्टों की संख्या 45 हजार 731 तो एंटीजन की संख्या 13 हजार 562 है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.