नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कम होती कोरोना की रफ्तार के बीच दिल्ली सरकार अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसे लेकर एक जॉब पोर्टल लॉन्च किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि दो करोड़ लोगों की मेहनत और सावधानी की वजह से कोरोना की स्थिति में दिल्ली में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली मॉडल की चर्चा अब देश-दुनिया में हो रही है.
खाली साढ़े 12 हजार बेड्स
संक्रमण दर को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि पहले 100 टेस्ट में से 35 लोग पॉजिटिव निकलते थे, आज केवल 5 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज दिल्ली में साढ़े 15 हजार बेड्स का इंतेजाम है और इनमें से भी 2800 पर ही मरीज हैं, साढ़े 12 हजार बेड्स खाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जून के महीने में कोरोना के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर थे, जबकि आज दिल्ली 10वें नंबर पर है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने हार नहीं मानी, एक्सपर्ट्स की मदद ली. लेकिन अब भी सावधानी की जरूरत है, मास्क मत हटने देना. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के दौरान नौकरियां गईं, दुकानें फैक्ट्री बंद हुई, कई के घरों में खाने की किल्लत हुई. हालांकि सरकार ने खाने का इंतजाम किया, लेकिन अब नौकरियां चाहिए. आइए अब मिलकर अर्थव्यवस्था को सुधारें. उन्होंने इंडस्ट्री एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन, व्यापारियों व एनजीओ से इसके लिए अपील की.
नहीं पड़ी दोबारा लॉकडाउन की जरूरत
उन्होंने कहा कि आइए अब मिलकर अर्थव्यवस्था को सुधारते हैं. कोरोना के दौरान भी हमने लॉक डाउन जल्द से जल्द खोलने की वकालत की और अपनी स्थिति को सुधारा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी जबकि तमाम राज्यों में दोबारा लॉक डाउन लग रहा है, हमें उसकी जरूरत नही पड़ी. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बहुत लोग दिल्ली छोड़कर गए थे. आज यहां कामगार नहीं मिल रहे, वहीं जो नौकरी ढूंढ रहे हैं, उन्हें काम नहीं मिल रहा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए आज दिल्ली सरकार एक पोर्टल शुरू करने जा रही है, जिसका नाम है- jobs.delhi.gov.in. उन्होंने कहा कि जिसको भी कामगार चाहिए, किसी भी तरह का, वो इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करे, वहीं जिसे काम चाहिए वो अपनी कौशल के हिसाब से रजिस्टर कर सकता है. इसमें सब तरह की कैटेगरी दी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक तरह का रोजगार बाजार है, जिसमें नौकरी देने वाले आएंगे, नौकरी लेने वाले आएंगे और दोनों तरह के लोगों को फायदा होगा.
युवा करें मजदूरों की मदद
मुख्यमंत्री ने दिल्ली छोड़कर गए लोगों से भी अपील की कि वे दिल्ली लौट आएं. उन्होंने कहा कि यहां अब बाजार, दुकानें, इंडस्ट्री कंस्ट्रक्शन वर्क्स सभी खुल रहे हैं और कामगारों की जरूरत है. श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस पोर्टल पर रजिस्टर के लिए किसी तरह के पैसे की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कई मजदूर कामगार ऐसे होंगे, जिन्हें इंटरनेट यूज करना नहीं आता है. इसके लिए उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने आसपास रहने वाले ऐसे कामगारों की मदद करें.
आज से रेहड़ी पटरी पर दुकान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके अलावा आज एक अहम घोषणा की कि आज से रेहड़ी-पटरी वाले अपनी दुकान लगा सकेंगे. अब तक आधिकारिक रूप से इसपर रोक थी और रेहड़ी पटरी वालों को सड़क के किनारे दुकान लगाने की इजाजत नहीं थी. लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार इसे लेकर स्पेशल ऑर्डर निकाल रही है. अब रेहड़ी-पटरी वाले दुकान लगा सकेंगे.