नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों को आखिरकार जॉइनिंग मिल गई. बता दें कि इस संबंध में योगेश जैन, डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन, E5 ब्रांच के द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सभी गेस्ट टीचरों 17 जून तक अपने संबंधित स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं.
बता दें कि ईटीवी भारत में गेस्ट टीचरों की समस्या और उनकी जॉइनिंग को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. वहीं जॉइनिंग को लेकर सर्कुलर आने के बाद गेस्ट टीचरों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा के साथ ही गेस्ट टीचरों का कॉन्ट्रैक्ट 20 अप्रैल से खत्म कर दिया था.
पढ़ें- जीएसटीए ने की मांग, अतिथि शिक्षकों को आर्थिक सहायता दे दिल्ली सरकार
ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया
वहीं गेस्ट टीचरों की जॉइनिंग को लेकर सर्कुलर आने के बाद ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ( एआईजीटीए ) के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा ने गेस्ट टीचरों की जॉइनिंग को लेकर दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा ईटीवी भारत ने गेस्ट टीचरों की खबर को प्रमुखता से दिखाया और उसका असर हुआ है. इसके लिए एआईजीटीए ने ईटीवी भारत का भी आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें- सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश, गेस्ट शिक्षक सेवा मुक्त
जॉइनिंग के लिए मिला एक सप्ताह का समय
वहीं एआईजीटीए के सदस्य शोएब राणा ने कहा कि 10 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल फिर से खुल रहे हैं. वहीं शिक्षा निदेशालय के द्वारा गेस्ट टीचरों को समय पर जॉइनिंग मिलने को लेकर उन्होंने शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय और गेस्ट टीचरों की समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि शिक्षा निदेशालय ने गेस्ट टीचरों को स्कूल जॉइन करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है यह अच्छा फैसला है.
पढ़ें- अतिथि शिक्षकों ने की अपील- शिक्षकों की भी सुध ले सरकार
इस वर्ष जॉइनिंग में नहीं होगी परेशानी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि गत वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद गेस्ट टीचरों को जॉइनिंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. राणा ने कहा कि 13 जुलाई 2020 को जॉइनिंग को लेकर जो सर्कुलर जारी किया था उसकी वजह से शिक्षकों को जॉइनिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन इस वर्ष जो सर्कुलर जारी किया है उसमें जॉइनिंग को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.